मंटू बाबा की रिपोर्ट…..
-क्षेत्राधिकारी रणविजय सिंह ने किया वायरल वीडियो की पुष्टि
महराजगंज
कोतवाली ठूठीबारी क्षेत्र अंर्तगत मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे पुलिस कप्तान ने तत्काल कार्यवाही करते हुए दो सिपाहियों को निलंबित कर दिया मिली जानकारी के अनुसार एक वीडियो थाना ठूठीबारी क्षेत्र का तेजी से वायरल हो रहा है ।जिसमें एक व्यक्ति की पुलिसकर्मी के साथ धक्का-मुक्की हो रही है और मारपीट हो रही है ।पड़ताल में उपरोक्त प्रकरण 30.5 2020 का बताया जा रहा है । जिसमें कि थाना ठूठीबारी में एक बायपास रोड बन रहा है सड़क के दोनों तरफ से अतिक्रमण को हटाया जा रहा था मौके पर एसडीएम अभय कुमार गुप्ता,सीओ रणविजय सिंह, और पुलिसकर्मी गए थे मौके पर बहुत अधिक भीड़ होने पर पुलिस कर्मियों के द्वारा भीड़ को हटाया जा रहा था। उसी दौरान एक व्यक्ति के साथ नोकझोंक होने पर दो पुलिसकर्मियों के द्वारा एक व्यक्ति को पकड़ लिया गया और उससे मारपीट भी हुई ।
उपरोक्त प्रकरण में एसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि क्षेत्राधिकारी निचलौल के द्वारा जांच में पाया गया कि दो सिपाही क्रमश आशुतोष कुमार और कॉन्स्टेबल शशिकांत के द्वारा उपरोक्त व्यक्ति के साथ दुर्व्यवहार किया गया था इसलिए दोनों को निलंबित किया गया है। जबकि मौके पर उपस्थित सब इंस्पेक्टर के द्वारा उपरोक्त व्यक्ति को बचाया जा रहा था । जैसे कि वीडियो से प्रदर्शित हो रहा है। जांच चल रही है दोषियों को बख्शा नही जाएगा।
पूरा मामला महाराजगंज के ठूठीबारी कोतवाली क्षेत्र का है जहां अतिक्रमण हटाने के दौरान ठूठीबारी कोतवाल द्वारा अधिवक्ता जगदंबा जयसवाल पर अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया गया जब अधिवक्ता ने विरोध जताया तो ठूठीबारी कोतवाल विजय नारायण ने पुलिसिया रौब दिखाते हुए सरेआम अधिवक्ता जगदंबा राज की धुनाई कर दी और पुलिस फोर्स के साथ सरेआम अधिवक्ता को मारते पीटते और घसीटते हुए ठूठीबारी कोतवाली लाया गया कोतवाली पुलिस द्वारा अधिवक्ता को सरेआम मारते पीटते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है