अमित मिश्रा
लॉक डाउन के बाद मुम्बई में ” लेजेंड दादासाहेब फालके एवार्ड फंक्शन ” का आयोजन किया जाएगा . पहले ये एवार्ड फंक्शन मार्च के आखीर में शेड्यूल्ड था। परंतु कोरोना संकट में लॉक डाउन की विषम स्थितियों के कारण आयोजकों को इस फंक्शन को टालना पड़ा था .
इस एवार्ड फंक्शन के संस्थापक व डायरेक्टर कृष्णा चौहान ने बताया कि बॉलीवुड के इस चर्चित एवार्ड फंक्शन की तारीख कोरोना संकट व लॉक डाउन के कारण हमें टालनी पड़ी थी ,जबकि हमलोग पूरी तैयारी कर चुके था. कोरोना के कहर के कारण हमें अपना कदम पीछे लेना पड़ा था . अब जैसे ही लॉक डाउन की स्थिति से सब बाहर आते हैं व सरकार की ओर से आयोजन को हरा सिग्नल मिलता है। हम जल्द से जल्द इस एवार्ड शो का आयोजन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं.
बता दें कि डायरेक्टर कृष्णा चौहान इससे पूर्व बॉलीवुड लेजेंड एवार्ड तथा बॉलीवुड आइकोनिक एवार्ड का लगातार सफल आयोजन कर चुके हैं. जिसमेँ कॉमेडियन-एक्टर सुनील पाल, म्युज़िक डायरेक्टर दिलिप सेन, दीपा नारायण, सुजाता मेहता, कम्पोज़र-सिंगर संतोख सिंग, म्युज़िक डायरेक्टर शिवराम परमार, गीतकार सुधाकर शर्मा, सीमा बिस्वास, योगेश लखानी, शिरीन फरीद, चाहत खन्ना व माधुरी पांडे सहित अन्य कई बॉलीवुड जगत की हस्तियों को क्रमशः बॉलीवुड लेजेंड व बॉलीवुड आइकोनिक एवार्ड देकर सम्मानित किया जा चुका है.