‘लाल टोपी’ वाली टिप्पणी पर समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर प्रधानमंत्री मोदी के हमले के बाद, उत्तर प्रदेश के दिग्गज नेता धर्म पाल (डीपी) यादव ने अखिलेश यादव के ख़िलाफ़ मोर्चा खोल दिया है और कहा लाल टोपी हो या लाल रंग यह ख़तरे की निशानी है और ख़तरनाक भी है और इससे लोगों को दूर रहना चाहिए।
उत्तर प्रदेश की राजनीति का चर्चित चेहरा डीपी यादव ने चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है, राष्ट्रीय परिवर्तन दल के अध्यक्ष DP यादव ने साफ़ कर दिया है की उनकी पार्टी अपने उम्मीदवार उत्तर प्रदेश के चुनाव में उतारेगी और खुद भी चुनाव लड़ेंगे…
राष्ट्रीय परिवर्तन दल (आरपीडी) के अध्यक्ष डीपी यादव ने दिल्ली में घोषणा की कि उनकी पार्टी आरपीडी 2022 में बड़े राजनीतिक दल के साथ गठबंधन के साथ आगामी चुनाव लड़ रही है।
अब तक कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे और किस सीट से खुद अपनी उम्मीदवारी भरेंगे, इस बारे में डीपी यादव ने कहा, ”अभी तक पार्टी विचार कर रही है, पार्टी आने वाले दिनों में इसकी घोषणा करने वाली है.”
हालाँकि बड़े राजनीति दल से गठबंधन की बात पर डीपी यादव ने अपने पत्ते नहीं खोले है लेकिन यह बात ज़रूर मानते है की जल्द ही घोषणा वो करेंगे।
चार बार विधायक रहे है, इस नेता ने अपना राजनीति सफ़र ग्राम प्रधान से शुरू किया और राज्य में कैबिनेट मंत्री और सांसद बनने का मौक़ा मिला।
फ़िलहाल DP यादव शिक्षा के जगत में शुमार है है साथ ही उनकी उद्योग का भी व्यापार जिसने १० हज़ार से ज़्यादा स्कूली बच्चे और हज़ारों की तादाद में लोगों को रोज़गार मिला है।














