जितेंद्र सिंह भदौरिया, गुजरात

गुजरात में एक बार फिर दलितों के उत्पीड़न और हत्या की घटना सामने आई हैं। सुरेंद्र नगर जिले में क्षत्रिय समाज के कुछ लोगों ने जमीन विवाद के चलते दो दलित व्यक्तियों की कथित तौर पर हत्या कर दी। 12 जुलाई की शाम को यह घटना चूड़ा तालुका में समाधिआला गांव में हुई। सुरेंद्र नगर में दो दलितों की हत्या पर राज्य की राजनीति गरमा गई है।कांग्रेस के विधायक और दलित नेता जिग्नेश मेवाणी ने इस मुद्दे पर सरकार पर हमला बोला तो वहीं कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शक्तिसिंह गोहिल ने सुरेंद्रनगर पहुंच कर सरकार पर जमकर आरोप लगाए।

12 जुलाई की शाम को समाधिआला गांव में दो समूहों में संघर्ष हुए था। इसमें घायल हुए आलजी परमार और उनके भाई मनोज परमार की सरकारी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई।शिकायत के आधार पर चूड़ा पुलिस ने 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।दोनों के बिच 1998 से जमीन को लेकर विवाद चल रहा है जिसमें निचली अदालत ने फैसला दलित परिवार के पक्ष में दिया है। इस घटना पर कांग्रेस नेता जिग्नेश मेवाणी ने ट्वीट कर लिखा है कि हर गुजरते दिन के साथ गुजरात में दलितों की किस्मत बद से बदतर होती जा रही है। गुजरात तेजी से देश में दलिलों पर अत्याचार राजधानी बनता जा रहा है।

बहरहाल इस घटना से इलाके में तनाव का माहौल है और पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के लिए एक एसआईटी का गठन भी कर दिया है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here