सत्यम सिंह ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात

 

अहमदाबाद:चड्‌डी-बनियान गैंग के 7 सदस्य पकड़ाए, रिवॉल्वर और गहने भी जब्त; गुजरात में 30 से अधिक चोरी की वारदातें कुबूलीं

अहमदाबाद में पुलिसे के क्राईम ब्रांच टीम को एक बड़ी सफलता हाथ लगी हैं। क्राईम ब्रांच की टीम ने चड्डी बनियान गिरोह का पर्दाफास किया हैं। चड्डी बनियान गिरोह के 7 सदस्यों को क्राईम ब्रांच की टीम ने शुक्रवार की रात को अहमदाबाद के हाथीजण सर्कल के पास से गिरफ्तार किया हैं। इस गिरोह के पकड़े गये सदस्यों के पास से 1 रिवाल्वर गहने सहित 5.38 लाख माल भी बरामद किय़ा हैं। इस गिरोह ने पूरे शहर में 30 से ज्यादा चोरीयों की बात भी कबूली हैं।


इस गिरोह ने एक ही रात में अलग अलग स्थानों पर लगातार तीन चोरी की वारदातों को दिया अंजाम

एलीसीबी के अधिकारियों ने बताया कि इस गैंग ने हाल ही में जीईडीसी इलाके में राजीव पेट्रो-केमिकल्स ऑफिस में ताला तोड़कर 60 हजार रुपए चुरा लिए थे। इसके अलावा इसी रात को तीन अन्य ऑफिसों के ताले भी तोड़े थे। सीसीटीवी में पता चला था कि ये सभी चड्डी-बनियान गैंग के सदस्य थे। शहर में लगातार हो रही चोरियों के चलते एलसीबी और लोकल पुलिस इनकी तलाश में लगी थी। सूचना मिलने पर एलसीबी के पीआई आरजी खांट की टीम ने आरोपियों को धर दबोचा।

इस गिरोह ने गुजरात के कई शहरों में चोरी का गुनाह कबूला

पकड़े गए आरोपियों के नाम शैलेष कटारा (22), राजू बारिया (30), भरतभाई पलासा (23), रायसंग मोहनिया (21) सुभाष भाभोर (20), नवलसिंह भाभोर (20) और मलसिंह भाभोर (45) हैं। आरोपियों ने पिछले एक साल में गुजरात के कई शहरों में 30 से अधिक चोरियां करने की बात कुबूल की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here