अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

हम उन सभी चीजों को प्यार करते हैं, जो हमारे दिल को छूती है।  ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 का नया ड्रामा क्रैश ऐसे ही शो में से एक है।  इस शो में एक परिवार की खूबसूरत बॉन्डिंग कैसी होती है, उसका बेहतरीन उदाहरण दिखाया गया है।

यह कहानी आमतौर पर दिखाई जाने वाली कहानियों से बिल्कुल अलग है, जाहिर है कि इसे खास होना ही था।  क्रैश की कहानी चार भाई बहनों की कहानी है, जिन्होंने अपने माता-पिता को एक कार दुर्घटना में खो दिया है। अपने परिवार को खोने का, खासतौर से वैसे परिवार को खोने का जिसके साथ आपका एक खूबसूरत रिश्ता रहता है, उसके खोने से या टूटने से जो दर्द होता है। यही दर्द इन चार बच्चों ने भी झेला था। जाहिर है कि ऐसे हालात में, इस दुर्घटना के कारण उन्हें एक ट्रॉमा से गुजरना पड़ता है।

इसके बाद चारों भाई-बहन एक दूसरे से जुदा भी हो जाते हैं,  जब उन्हें कोई और परिवार गोद ले लेता है। तब उन्हें और दर्द झेलना पड़ता है। लेकिन कुछ साल गुजरने के बाद, इनमें से जो सबसे बड़ा भाई रहता है कबीर, जिसका किरदार कुंज निभा रहे हैं, वह तय करता है कि वह अपने भाई बहनों को तलाश कर ही दम लेगा।  शो में काजल का किरदार प्यारी अदिति शर्मा ने निभाया है। काजल को एक मानसिक रूप से परेशान और क्लीनिकल रूप से डिप्रेस एक महिला गोद लेती है, जिसकी वजह से काजल को भी मानसिक रूप से और भी दर्द से गुजरना पड़ता है। रोहन मेहरा शो में रहीम के किरदार में हैं, उन्हें आर्थिक रूप से एक कमजोर परिवार द्वारा गोद लिया जाता है, लेकिन वह अपने डांस के जुनून को नहीं छोड़ता है और  बड़े सपने देखना भी नहीं छोड़ता है।  छोटी बहन आलिया के किरदार में अनुष्का सेन हैं, जो कि एक बिगड़ी परिवार की लड़की बन जाती है। लेकिन उसे जिसने गोद लिया है, उनके लिए आलिया किसी शहजादी से कम नहीं होती है। वह हमेशा लोगों की आँखों में बनी रहना चाहती है और वह बेहद लोकप्रिय भी बनना चाहती है। जैन इमाम शो में चार्मिंग ऋषभ के किरदार में हैं। और वह  सर्जन की भूमिका में हैं। चारों भाई बहनों की  अलग-अलग तरह के परिवारों में परवरिश होती है और चारों का ही व्यक्तित्व एक दूसरे से बिल्कुल जुदा रहता है। लेकिन इन सबके बीच कोई न कोई बांड रहता है और इसकी वजह से ही सभी एक दूसरे की ओर खींचे चले आते हैं। जाहिर है कि इन सबका एक साथ आना, इतना आसान नहीं रहता है।

शो के कलाकारों ने बिल्कुल सहजता से अभिनय किया है। हर किसी ने अपने-अपने किरदारों को बहुत सरलता और सहजता से जिया है। फिर चाहे वह आलिया का दीवा अंदाज़ हो या कबीर का इमोशनल अंदाज़, सभी ने बेहद खूबसूरती से इसे निभाया है।  शो का निर्देशन कुशल जवेरी ने किया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here