Total Samachar ‘तीन अडकून सीताराम’ का अद्भुत ट्रेलर हुआ लॉन्च …

0
86

  • ‘उस’ रात पार्टी के बाद वास्तव में क्या हुआ ? जल्द खुलेगा राज ! :

कुछ दिनों पहले फिल्म ‘तीन अडकून सीताराम’ का शानदार टीजर सोशल मीडिया पर रिलीज हुआ था. इस टीजर को जहां दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा था, वहीं अब ‘तीन अडकून सीताराम’ का जबरदस्त ट्रेलर भी दर्शकों के सामने आ गया है. ट्रेलर से पता लगता है कि तीन शांत और सरल स्वभाव के दोस्त मौज-मस्ती के लिए विदेश जाते हैं जहां उनके साथ एक अप्रत्याशित घटना घट जाती है. पार्टी के बाद उस ‘रात’ वास्तव में क्या हुआ और ये तीन दोस्त कैसे फंस गए? इनकी मस्ती और सजा आदि का रोचक किस्सा दर्शकों को 29 सितंबर को सिनेमाघरों में देखने को मिलेगा. क्या इन तीनों की दोस्ती टिक पाएगी या नहीं? दर्शक यह देखने के लिए उत्सुक हैं कि ये तीनों सीताराम इस जाल से कैसे बाहर निकलेंगे.

फिल्म के लेखक, निर्देशक हृषिकेश जोशी कहते हैं, ”फिल्म का ट्रेलर देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि मौज-मस्ती करने निकले ये तीन दोस्त किस तरह का धमाल मचाएंगे. फिल्म के सभी कलाकार बेहतरीन हैं. हम लंदन में शूटिंग करने जा रहे थे, और उसी समय लंदन की रानी का निधन हो गया इसलिए कुछ स्थानों पर हमारी शूटिंग पर कुछ प्रतिबंध भी था . फिर भी हमने अपने शेड्यूल के अनुसार शूटिंग की. पूरी प्रक्रिया बहुत अच्छी थी. फिल्म की शूटिंग के दौरान हमें जितना मजा आया, दर्शकों को फिल्म देखने में उससे भी ज्यादा मजा आएगा.”

सुप्रीम मोशन पिक्चर्स प्रा. लि. तथा नितीन वैद्य प्रोडक्शन प्रस्तुत इस फिल्म के लेखक, दिग्दर्शक हृषिकेश जोशी हैं तथा प्रोड्यूसर हैं लालासाहेब शिंदे, राजेंद्र शिंदे तथा नितीन प्रकाश वैद्य.

फिल्म में वैभव तत्ववादी, संकर्षण कऱ्हाडे, आलोक राजवाडे, प्राजक्ता माळी, गौरी देशपांडे , आनंद इंगले, विजय निकम, समीर पाटील तथा हृषिकेश जोशी जैसे ख्यातनाम कलाकार नजर आएंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here