Total Samachar सारंगपुर में 54 फीट ऊंचे हनुमान के दर्शन किये अमित शाह ने

0
99

 

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह हनुमान जयंती के मौके पर आज गुजरात के दौरे पर है इस दौरान उन्होंने बोटाद में 54 फीट ऊंची हनुमान की प्रतिमा के दर्शन किये उन्होंने भगवन हनुमान के जल से पैर धोये और और पुरे विधि विधान से पूजा अर्चना की और उसके बाद विशालकाय भोजनालय का उद्घाटन भी किया ।

अमित शाह ने सालंगपुर हनुमान मंदिर में बनाए गए विशालकाय गार्डन और भोजनालय का निरिक्षण किया । शाह इससे पहले भी सालंगपुर जाते रहे हैं, सालंगपुर हनुमानजी मंदिर में लगी मूर्ति कई मायने में खास है। भूकंप जैसी स्थिति में भी इस मूर्ति को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा। हनुमान की इस विशालकाय मूर्ति को किंग ऑफ सारंगपुर नाम दिया गया है।

सुबह किंग्स ऑफ सारंगपुर का दौरा करने के बाद शाह गांधीनगर लौटेंगे और पार्टी के स्थापना दिवस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। शाह इस मौके पर अहमदाबाद में बीजेपी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात करने वाले हैं। खास बात यह है कि बीजेपी 6 अप्रैल से 14 अप्रैल तक सेवा सप्ताह मनाने जा रही है। इसके बाद वह लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा कर सकते हैं। अमित शाह जब भी गुजरात के दौरे पर आते हैं तो अपने लोकसभा क्षेत्र के विकास कार्यों की समीक्षा जरूर करते हैं। शाह के सहकारी क्षेत्र के अग्रणियों के साथ बैठक करने का भी कार्यक्रम है।

इससे पहले तीन अप्रैल को अहमदाबाद में हुए संत सम्मेलन कार्यक्रम में आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत के साथ गृह मंत्री अमित शाह भी मौजूद रहे थे। उसके बाद मोहन भागवत और गृह मंत्री अमित शाह के बीच एक घंटे से अधिक समय तक बैठक हुई। दोनों के बीच राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here