अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
बालीवुड के दो महारथी, संगीतकार दिलीप सेन-समीर सेन की जोड़ी का क़भी अपना एक रुतबा था। जैसे शंकर-जयकिशन , लक्ष्मीकांत- प्यारे लाल जी की जोड़ी थी , उसी तरह कभी इन दोनों का नाम भी बॉलीवुड में ससम्मान लिया जाता था। इसी जोड़ी के संगीतकार-गायक दिलीप सेन ने भजन सम्राट अनूप जलोटा के संग एक नया, अनोखा व कर्णप्रिय गीत रिकार्ड किया है ।
अब तक श्रोताओं ने सिर्फ शिव तांडव सुना होगा, पर दिलीप सेन पहली बार अनूप जलोटा के साथ मिलकर श्री हनुमान तांडव ला रहे हैं जिसकी रिकार्डिंग दिलीप सेन के रिकार्डिंग स्टूडियो में सम्पन्न हुई। लीजेंड भजन सम्राट अनूप जलोटा व दिलीप सेन की गायकी व संगीत से रिकार्डिंग के दौरान पूरा स्टूडियो झूम गया था । बता दें कि इस अनोखी प्रस्तुति के प्रोड्यूसर हैं पाण्डेय ब्रदर्स यानि राकेश पांडे तथा मुकेश पांडे ।