हैशटैग ‘बैन लिपस्टिक’ के रहस्य को खत्म करते हुए, संजय जाधव द्वारा निर्देशित ‘अनुराधा’ नामक सात भागों की वेब सीरीज़ ‘प्लैनेट मराठी ओटीटी’ अ विस्टास मीडिया केपिटल कम्पनी पर आने को तैयार है।
जब निर्देशक संजय जाधव और अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित एक साथ आते हैं और कोई कलाकृति उभरकर सामने होती है तो वह हमेशा बेहतरीन होती है, इसमें कोई शक नहीं। वेब सीरीज़ ‘अनुराधा’ के मामले में भी ऐसा होता दिख रहा है। संजय जाधव और तेजस्विनी पंडित द्वारा एक साथ की गई इस अनुपम कलाकृति को ‘ट्रिपल ब्लास्ट’ कहा जा सकता है। इसका टीज़र देखने पर पता चलता है कि ‘अनुराधा’ में तेजस्विनी पंडित की एक, दो नहीं, बल्कि तीन शख्सियतें नजर आ रही हैं. क्या इस वेबसीरीज में ट्रिपल रोल में नजर आएंगी तेजस्विनी पंडित ? ये तो आपको वेबसीरीज़ देखने के बाद ही पता चलेगा।
संजय जाधव ने भी हालांकि इस वेबसीरीज़ के लिए ट्रिपल रोल प्ले किया है। प्लेनेट मराठी द्वारा प्रस्तुत वेब सीरीज ‘अनुराधा’ के जरिए संजय जाधव तकनीकी रूप से ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। दूसरे शब्दों में वह निर्देशन के अलावा एक छायाकार और इसके लेखक भी हैं।
‘अनुराधा’ के बारे में निर्देशक संजय जाधव कहते हैं, “हमारे दर्शक थोड़े भावुक हैं, इसलिए मेरे लिए जरूरी है कि मैं उन्हें हर बार अपने करीब महसूस कराऊं। ‘अनुराधा’ देखते हुए हर एपिसोड में सबकी उत्सुकता बढ़ जाएगी। अनुराधा एक सस्पेंस और थ्रिलर का दमदार , मनमोहक व उत्सुकता से भरा पैकेज है।
अभिनेत्री तेजस्विनी पंडित अपनी भूमिका के बारे में कहती हैं, “मैंने इस वेबसीरीज में कई ऐसे काम किए हैं जो मैंने पहले कभी नहीं किए। दरअसल, यह भूमिका मेरे लिए चुनौतीपूर्ण थी। हर बार मैं कुछ नया करने की कोशिश करती हूं। मुझे विश्वास है कि मेरे काम को लोग सराहेंगे।”
अनुराधा : तेजस्विनी पंडित और संजय जाधव का ट्रिपल ब्लास्ट !!अनुराधा में एक्ट्रेस तेजस्विनी पंडित के साथ सचित पाटिल, सोनाली खरे, सुशांत शेलार, स्नेहलता वसईकर, सुकन्या कुलकर्णी मोने, चिन्मय शिंत्रे, विद्याधर जोशी, संजय खापरे, आस्टाद काले, विजय आंदलकर और वृषाली चव्हाण अहम भूमिका में हैं। ‘अनुराधा’ के साथ संजय जाधव ने वेबसीरीज़ की दुनिया में डेब्यू किया है। हीरालाल दाफड़ा और आकाश दाफड़ा इसके निर्माता हैं। वेबसीरीज संजय जाधव व वैभव चिंचलकर द्वारा लिखी गई है और संगीत पंकज पडघम का है। संकलक अपूर्वा मोतीवाले सहाय हैं तथा सतीश चिपकर इसके कला निर्देशक हैं।