डॉ दिलीप अग्निहोत्री

 

सारनाथ के प्रति ही नहीं भारत ही नहीं विश्व के अनेक देशों की आस्था है। वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार ने यहां विश्व स्तरीय पर्यटन सुविधा व सुंदरीकरण पर ध्यान दिया। इसके अंतर्गत अनेक कदम उठाए गए। बौद्ध सर्किट का भी निर्माण किया जा रहा है। इसका लाभ भी पर्यटकों को मिलेगा। उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग द्वारा सात करोड़ अट्ठासी लाख रुपए की लागत से सारनाथ पुरातत्व परिसर में लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम शो तैयार कराया गया है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा गत माह लाइट एण्ड साउण्ड सिस्टम शो का लोकार्पण किया गया था।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद वाराणसी के सारनाथ पुरातत्व परिसर में स्तूप में लाइट एण्ड साउण्ड शो का अवलोकन किया। अमिताभ बच्चन की आवाज में ‘बुद्धं शरणम् गच्छामि,धम्मं शरणम् गच्छामि’ मंत्रों के साथ लाइट एण्ड साउण्ड शो का शुभारम्भ हुआ। इस अवसर पर पर्यटन, संस्कृति एवं धर्मार्थ कार्य राज्यमंत्री डॉ नीलकंठ तिवारी,स्टाम्प तथा न्यायालय शुल्क, पंजीयन राज्यमंत्री रविन्द्र जायसवाल,अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी, अपर मुख्य सचिव सूचना नवनीत सहगल, मण्डलायुक्त वाराणसी दीपक अग्रवाल, जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here