अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

भोजपुरी सिनेमा के मोस्‍ट प्रोमिसिंग एक्‍टर अवधेश मिश्रा  फिल्‍म ‘जुगनू’ लेकर आ रहे हैं, जिसका फर्स्‍ट लुक आउट हो चुका है। इस फिल्‍म का ट्रेलर भी जल्‍द ही आने वाला है।

फिल्‍म का फर्स्‍ट लुक वर्ल्‍ड वाइड रिकॉर्ड भोजपुरी ने जारी किया है, जिसमें अवधेश मिश्रा एक बच्‍ची के साथ हरे पहाड़ की वादियों में नजर आ रहे हैं। फिल्‍म का यह लुक इस बात की ओर इशारा करता है कि यह आम रूटिन फिल्‍मों से अलग होगा। ‍अवधेश मिश्रा ने इस फिल्‍म के निर्देशन को लेकर कहा कि अभी तक मैंने जितनी फिल्‍में की हैं उसी आधार पर मैंने यह कहानी लिखी, जो अब फिल्‍म की शक्‍ल ले चुकी है।

अवधेश मिश्रा ने बताया कि यह कहानी एक संजीदा कलाकार मन से निकली है, जो बेहद सौम्‍य और दिल को छूनेवाली है। यह फिल्‍म लीक से हटकर है। मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है और आगे भी करूंगा। उन्‍होंने दावा किया कि जुगनू एक ऐसी फिल्‍म है, जो आज तक किसी ने भोजपुरी में सोचा ही नहीं होगा। इस फिल्‍म का थीम चाइल्‍ड एब्‍यूज है। इस कहानी के कथानक में कई पेंच हैं। फिल्‍म में इमोशन बहुत है। यह ट्रेलर में दिखेगा।

आपको बता दें कि अवधेश मिश्रा की फिल्‍म ‘जुगनू’ को रत्‍नाकर कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। को-प्रोड्यूसर के वेंकट महेश हैं। स्‍टोरी, स्‍क्रीनप्‍ले, डायलॉग और डायरेक्‍शन अवधेश मिश्रा का है। एक्‍जक्‍यूटिव प्रोड्यूसर अनिता रावत हैं। फिल्‍म में अवधेश मिश्रा के साथ देव सिंह, रोहित सिंह मटरू, विनोद मिश्रा, पप्‍पू यादव, सुबोध सेठ, बबलू खान, अनिता रावत, श्‍वेता वर्मा, अदिति रावत, इशिता पॉल, बबलू सेहरावत और मनोज टाइगर मुख्‍य भूमिका में होंगे। म्युज़िक मधुकर आनंद और अमरेश राय का होगा। लिरिक्‍स प्रांती, जगदीश मौर्या और कृष्णा बेदर्दी का होगा। एक्‍शन दिनेश यादव और डीओपी आर आर प्रिंस और कोरियोग्राफी प्रसून यादव करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here