राजनीति विज्ञान विभाग, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ द्वारा पी-20 के अन्तर्गत ‘‘आकांक्षी युवाः लोकतांत्रिक भारत और साझा भविष्य (Aspirational Youth: Democratic India and Common Future)’’ विषय पर एक दिवसीय सेमिनार कम यूथ कॉनक्लेव ‘‘संवाद’’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रो0 आर0के0 मिश्रा एवं प्रो0 एस0के0 द्विवेदी निर्णायक मण्डल के रूप उपस्थित रहें। उक्त संवाद के अन्तर्गत अन्य पाँच उपविषय में लगभग 25 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग कर अपने विचार साझा किये। तत्पश्चात् निर्णायक मण्डल द्वारा संवाद के मुख्य विषय पर व्याख्यान देते हुए उपरोक्त प्रत्येक उपविषय से अधितम दो प्रतिभागियों को चयनित किया गया। जिनको भावी भविष्य में लोकसभा सचिवालय, नई दिल्ली द्वारा संचालित कार्यक्रमों में सहभागिता हेतु भेजा जायेगा। साथ ही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एवं संयोजक द्वारा विवेक मिश्रा, पूर्व छात्र, राजनीति विज्ञान विभाग, लखनऊ की पुस्तक ‘‘आजादी/75 क्रांतिकारियों की शौर्यगाथा’’ का लोकार्पण किया गया।
इस दौरान राजनीति विज्ञान विभाग के प्रो0 कमल कुमार, प्रो0 संजय गुप्ता, प्रो0 कविराज, प्रो0 राघवेन्द्र प्रताप सिंह, डा0 अमित कुशवाहा, डा0 राजीव सागर, डा0 माधुरी साहू, डा0 अनामिका, डा0 जितेन्द्र कुमार, व अन्य छात्र-छात्राएं उपस्थित रहें।
*First prize*
Mohit Mishra for Democracy and Nation Building
Mandira Mishra for Climate Change
*Second prize*
Shivendra Pratap Chaudhary Sustainable Development
Gautam Dubey Renewable Energy
Anjali Awasthi Gender Equity