डॉ दिलीप अग्निहोत्री
लखनऊ अटल बिहारी वाजपेयी की कर्मभूमि रही है। यहां से उन्होंने अपना पत्रकारिता जीवन प्रारंभ किया। वह राष्ट्रधर्म के सम्पादक थे। बाद में वह राजनीति में आये। अनेक बार यहां से एमपी बने। वह अपने अंदाज में कहते थे कि लखनऊ ने उन्हें एमपी बनाया,दिल्ली पहुंच कर वह पीएम हो गए। लखनऊ से उनका गहरा जुड़ाव सदैव कायम रहा।
इसके दृष्टिगत लखनऊ में भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल फाउंडेशन का गठन किया गया। इस संबन्ध में नगर के गणमान्य नागरिकों की सभा कैबिनेट मंत्री ब्रजेश पाठक के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। सभा में सर्वसम्मति ब्रजेश पाठक को अध्यक्ष,लाल बहादुर राय को सचिव तथा गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति के अध्यक्ष डॉ बी.एन.सिंह व महासचिव डॉ. राघवेंद्र शुक्ल को संयुक्त सचिव चुना गया।