अमरजीत चौहान
ईरानी सेना के हमले से घायल इज़राइल का जहाज गुजरात के मुंद्रा पोर्ट पंहुचा है , अरब सागर में तंजानिया से भारत आ रहे इजरायल के एक शिप पर मिसाइल से हमला हुआ है। आरोप है कि इस मिसाइल को ईरानी सेना ने दागा है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। एक रिपोर्ट के अनुसार, अरब सागर में तंजानिया से भारत आ रहे इजरायली जहाज पर मिसाइल से हमला हो गया. हालांकि हमले में जहाज को खास नुकसान नहीं पहुंचा और ये अपनी यात्रा को बदस्तूर जारी रखने में कामयाब रहा।
इस्राइल के एक गुड्स कर्रिएर वेसल यानी के मालवाहक जहाज को गुरुवार के दिन अरब सागर में एक ईरानी मिसाइल ने हमला कर नुक्सान पहुंचाया है । हमले के वक्त इस जहाज में कुछ भारतीय भी मौजूद थे। हालांकि, अब यह जहाज शुक्रवार को गुजरात के मुंद्रा बंदरगाह पहुंचने में सफल रहा। इस मिसाइल हमले में कोई भी घायल नहीं हुआ, लेकिन जहाज को काफी नुकसान हुआ। इसके इंजन में भी खराबी आने की बात कही जा रही है। जहाज भारत के पश्चिमी तट की ओर अपनी यात्रा जारी रखेगा। लाइबेरियाई झंडे वाले इस जहाज का स्वामित्व एक्सटी मैनेजमेंट के पास है जो इस्राइल के बंदरगाह शहर हाइफा में स्थित है। इस्राइल के विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा कि वह इस हमले की जांच कर रहे हैं। अधिकारियों मानना है कि हमले के पीछे ईरान है। वहीं इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर जहाज पर विस्फोट करने का आरोप लगाया। इधर, भारतीय सुरक्षा एजेंसियां भी मामले की बारीकी से निगरानी कर रही हैं। हालांकि, अभी भारत सरकार द्वारा इस संबंध में आधिकारिक बयान जारी करना बाकी है।
गौरतलब है की फरवरी माह में भी इस्राइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर आरोप लगाया था कि उसने ओमान की खाड़ी में इस्राइली स्वामित्व वाले एक मालवाहक जहाज पर हमला किया। फरवरी में मध्य-पूर्व क्षेत्र से होकर गुजर रहे इस्राइल के स्वामित्व वाले एक मालवाहक जहाज में एक बड़ा विस्फोट हुआ था। वहीं, ईरान ने हमले में शामिल होने के आरोप से इनकार किया था।
हमले के बाद अभी तक इस शिप का स्वामित्व रखने वाली कंपनी ने कोई भी बयान नहीं जारी किया है। इजरायली सुरक्षा अधिकारी इस घटना के संभावित प्रभावों की जांच कर रहे हैं। वे अनुमान लगा रहे हैं कि क्या ईरान इजरायल के और भी जहाजों पर हमले की योजना तो नहीं बना रहा है। खुद पीएम नेतन्याहू पूरे मामले पर करीबी नजर बनाए हुए हैं।