अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ )
ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 का एक्शन -थ्रिलर धमाका जल्द !
अपनी बहुप्रतिक्षित एक्शन-थ्रिलर फ्रैंचाइज़ी ‘ बैंग बैंग – साउंड ऑफ़ क्राइम्स ‘ का लोगो लॉन्च करने के बाद ऑल्ट बालाजी और ज़ी 5 क्लब ने अब एक और नया धमाका कर दिया है ! इस नए शो जिसने पहले से ही दर्शकों के बीच उत्सुकता का स्तर बढ़ा दिया है और जनता इस शो के प्रमुख कलाकारों के बारे में जानने के लिए जिज्ञासु है, ऐसे में निर्माताओं ने शो का शानदार टीज़र लॉन्च कर दिया है।
बता दें कि इस धमाकेदार टीज़र में शो की मुख्य जोड़ी की एक छोटी सी झलक साझा की गई है। जहाँ वे अपनी धमाकेदार एंट्री में गुंडों की धुलाई करते हुए नज़र आ रहे हैं।
शो में रहस्य, सस्पेंस, धमाकेदार एक्शन और कई झूठे रहस्यों के बीच ढ़ेर सारा यूथ ड्रामा देखने को मिलेगा । जिसकी परतें एक के बाद एक खुलेंगी।
अक्षय बीपी सिंह द्वारा निर्मित और अभिषेक कपूर द्वारा निर्देशित बैंग बैंग की शूटिंग जल्द ही शुरू होने जा रही है।