योगेश यादव, ब्यूरोचीफ, बाराबंकी

 

उत्तर प्रदेश मे कक्षा 6 से 8 तक के सभी स्कूल आज से खुल गए हैं कोरोना संक्रमण से लंबे समय से बंद रहे स्कूल आज पहली बार खुले हैं 1 मार्च से कक्षा 1 से 5 तक सभी स्कूल भी खोले जाएंगे। इसी क्रम में बाराबंकी में भी कक्षा 6 से 8 तक के सभी स्कूल खुले और बच्चे पढ़ाई के लिए पहुंचे स्कूल प्रशासन भी क्रोरोना महामारी को लेकर सरकार द्वारा जारी की गई गाइडलाइन को शक्ति से पालन करने में लगा हुआ है।

बाराबंकी जिले में भी लंबे समय से बंद स्कूल कक्षा 6 से 8 तक के सभी प्राइमरी स्कूल खोले गए, इसी क्रम में बड़ेल के कम्पोजिट विद्यालय में भी लंबे समय बाद आज छात्र छात्राएं पहुंचे। सरकार की तरफ से जारी किए गए गाइडलाइन के मुताबिक आज छात्र-छात्राओं की संख्या 50 फ़ीसदी ही रही और बाकी 50 फ़ीसदी बच्चे दूसरे दिन यानी कल आएंगे क्योंकि गाइडलाइन के मुताबिक किसी भी कार्य दिवस पर किसी भी क्लास में कुल क्षमता से 50 फ़ीसदी से अधिक छात्र स्कूल में उपस्थित नहीं रहेंगे।

वही लगभग लंबे समय बाद स्कूल पहुंचे बच्चे के चेहरों पर खुशी साफ देखी गई उनका कहना था कि वह काफी खुश हैं कि उनका स्कूल दोबारा खुल गए। स्कूल में मौजूदा स्टाफ का कहना है कि अभी तक वह लोग बच्चों को ऑनलाइन ही पढ़ा रहे थे लेकिन कई बच्चे इस दौरान नहीं पढ़ पाते थे क्योंकि कई लोगों के घरों में स्मार्टफोन नहीं था और कई लोग अपने स्मार्टफोन में रिचार्ज नहीं करा पाते थे इस वजह से कई परेशानियां उनके सामने आ रही थी लेकिन अब स्कूल खुल गए हैं तो बच्चों को सही तरीके से पढ़ाई शुरू की जाएगी अध्यापकों का कहना है कि सरकार के गाइडलाइन के मुताबिक 1 दिन में 50 फ़ीसदी ही बच्चों को उनके अभिभावकों की परमिशन से ही बुलाया जा रहा है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here