लखनऊ। जियामऊ शेल्टर होम में निरक्षण के उपरांत निराश्रित एवं बेघर बुजुर्गों का हौसला बढ़ाने के लिए नगर आयुक्त लखनऊ इंद्रमणि त्रिपाठी ने बुजुर्गों के साथ कैरम खेला। उन्होंने यह बताया कि समाज का हर नागरिक महत्पूर्ण है और ऐसे समय सभी को एक दूसरे की मद्दत करनी है। जिससे सभी के सहयोग से इस महामारी को हराया जा सके। शेल्टर होम में रह रहे निराश्रित, बेघर बुजुर्ग भी समाज का हिस्सा है जिनको अपनापन की आवशकता है और जिसके लिए उन्होंने निरक्षण के उपरांत उनके साथ कैरम खेला।