कहते हैं कि भागवत कथा श्रवण के रसपान से ये लोक और परलोक दोनों सुधर और तर जाता है। जिसने इस कथा का पूरी भक्ति से श्रवण नहीं किया , उसका इस पृथ्वी पर जन्म लेना ही व्यर्थ गया। ऐसे में मुम्बई से दूर सिलवासा के हरी भक्तों ने गुरुकृपा रेसीडेंसी नामक सोसाइटी के विशाल  प्रांगण में ” श्रीमद्भागवत सप्ताह ” आयोजित किया है। जो एक सुखद व सराहनीय प्रयास है।


आयोजन समिति के युवा भक्त जगदीश पांडे ( बबलू ) ने बताया कि ये बृहद स्तर का शानदार आयोजन 9 मई से 15 मई तक होगा। 9 मई को भव्य कलश यात्रा के साथ ही आयोजन की शुरुवात होगी तथा 15 मई को महाप्रसाद का वितरण होगा। भागवत कथा वाचन ,  प्रसिद्ध कथा वाचक व श्रीमदभागवत मर्मज्ञ पंडित गणेशानंद शास्त्री के सानिध्य में ये आयोजन हो रहा है। इसकी सफलता के लिए जगदीश पांडे ” बबलू ” के साथ-साथ रत्नेश मिश्रा, सुनील दुबे व जे.पी. मिश्रा सहित अनेकों हरी भक्त जी – जान से जुटे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here