सलिल पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार, मिर्जापुर.
- पंचमी, सप्तमी, भैयादूज, देवोत्थान एकादशी पर नहीं निकलेगी शोभायात्रा
- सिर्फ रामटेक पर पूजन और मिलन होगा
मिर्जापुर । नगर में निकलने वाली भरतमिलाप शोभायात्राओं को लेकर हुई प्रशासनिक बैठक के बाद तय हुआ कि जिले में कोई शोभायात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी। सिर्फ भरतमिलाप निकलने के स्थल पर पूजन किया जा सकेगा।
मंगलवार को प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों की एक राय थी कि कोरोना अभी खत्म नहीं हुआ है और शोभायात्राओं में भारी भीड़ होती है लिहाजा अनुमति देना कोरोना को बढ़ावा देना साबित हो सकता है।
नगर में प्रभावित होंगे कई जुलूस
इस रोक के चलते नगर में निकलने वाले पुरानीदशमी का पंचमी, त्रिमोहनी का सप्तमी, कसरहट्टी का भैयादूज तथा तिवराने टोला का देवोत्थान एकादशी का जुलूस नहीं निकल सकेगा। सभी कमेटियों को यह अनुमति है कि वे रामटेक या अपने पूजन-स्थल पर पूजन कार्य करके वहीं मिलन कराएं।
कमेटियां क्यो सक्रिय हुईं?
दर-असल चतुर्दशी (आश्विन शुक्ल) को गणेशगंज से पहला भरतमिलाप जुलूस निकलता है। वह जुलूस नहीं निकला। सिर्फ सभी भाइयों सहित भगवान श्री राम की झांकी का पूजन प्रारंभ-स्थल पर किया गया। लेकिन ग्रामीण क्षेत्रों में कहीं कहीं जुलूस निकल गए और उसकी पब्लिसिटी भी हो गई। इसमें चील्ह क्षेत्र का जुलूस भी था। इसकी देखादेखी शहर की कमेटियों को लगा कि भरतमिलाप जुलूस की अनुमति प्राप्त है। चूंकि पंचमी का भरतमिलाप जुलूस 5 नवंबर को निकलना था लिहाजा कमेटी ने प्रशासन से अनुमति मांगी लेकिन कोई अधिकारी रिस्क उठाने के लिए तैयार नहीं हुआ।
बारावफात का भी जुलूस नहीं निकला था
30 अक्टूबर को अल्पसंख्यक समुदाय का भी जुलूस अनुमति के अभाव में नहीं निकला था। लगभग 15 दिन पहले ही प्रशासन के साथ बैठकर इस समुदाय की आपसी सहमति बन गई थी। अल्पसंख्यक समुदाय में भी कुछ लोग चाहते थे कि जुलूस निकले लेकिन वरिष्ठ लोगों के आगे आने से निर्णय जुलूस नहीं निकलने का ही निर्णय हुआ । जुलूस के दो दिन पूर्व कटरा कोतवाली में प्रभारी रमेश यादव ने जो बैठक बुलाई थी, उसमें कुछ लोग छोटे स्तर पर जुलूस की हिमायत कर रहे थे लेकिन इंतजामिया कमेटी के पदाधिकारी कोतवाली प्रभारी की अपील पर सहमत हो गए थे।
भरतमिलाप जुलूसों को लेकर इस निर्णय से उहापोह पर विराम लग गया है।
कोरोना बढ़ाव की ओर
कोरोना मंगलवार को बढ़त लेकर आया। शहर के बूढ़ेनाथ मुहल्ले में 81 साल की महिला चपेट में आ गई है। उसे डॉक्टरों ने एडमिट करना चाहा, पर घर वालों ने इनकार कर दिया। शुक्लहा में 35 साल का युवक चपेट में है। चुनार के जमुई में 65 साल की महिला गंभीर होने पर L-2 सेंटर में एडमिट है जबकि यही के 4 अन्य पुरुष 50, 42, 42, 35 के घर पर इलाज करा रहे हैं। नेवढ़िया, लालगंज में 10 साल की बच्ची चपेट में है तो अस्थाई जेल, चुनार के 40, 26, 26 के तीन बंदी संक्रमित हैं। छानबे के विजयपुर PHC का 25 वर्षीय कर्मचारी सहित मंगलवार को 20 लोग पाजिटिव हैं।