Total Samachar भोजपुरी फिल्म संघर्ष 2 प्रदर्शन को तैयार : सेंसर बोर्ड ने दिया यूए सर्टिफिकेट

0
58

फिल्म में खेसारीलाल यादव, मेघाश्री और माही श्रीवास्तव मुख्य किरदार में 

भोजपुरी फिल्म निर्माता रत्नाकर कुमार और ग्लोबल स्टार खेसारी लाल यादव की मोस्ट अवेटेड भोजपुरी फिल्म ‘संघर्ष 2’ को लेकर नया अपडेट सामने आया है। उनकी फिल्म संघर्ष 2 का इंतजार करनेवाले फैन्स के लिए अच्छी खबर सामने आई है। संघर्ष 2 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन (सीबीएफसी) से यूए सर्टिफिकेट मिल गया है। सेंसर बोर्ड ने फिल्म को बिना किसी काट छाँट के यूए सर्टिफिकेट प्रदान किया है।

आपको बता दें कि फिल्म 20 अक्टूबर यानि दुर्गा पूजा के शुभ अवसर पर पूरे भारत में एक साथ रिलीज होगी। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे दर्शकों ने सर आंखों पर उठा लिया था। इसे अब तक 10 मिलियन के करीब व्यूज मिल चुके हैं।

फिल्म में दर्शकों को खेसारीलाल यादव और मेघाश्री का रोमांस और माही श्रीवास्तव का जबरदस्त किरदार देखने को मिलेगा। फिल्म में खेसारी एक दो नहीं बल्कि कई खलनायकों से लोहा लेते दिखाई देंगे। संघर्ष 2 एक बिग बजट की फिल्म है। अब दुर्गा पूजा के दिन खेसारी देश के दुश्मनों का खत्मा करते हुए नजर आने वाले हैं।

निर्माता रत्नाकर कुमार ने बताया कि फिल्म को सीबीएफसी से यूए सर्टिफिकेट मिल चुका है। जिससे पृरी यूनिट खुश है। हम दुर्गा पूजा पर संघर्ष 2 को पूरे भारत में एक साथ रिलीज करने को तैयार हैं। ये फिल्म भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के इतिहास में एक मील का पत्थर साबित होने वाली है क्योंकि इसमें हर किरदार दर्शकों को प्रभावित करने वाला है। ये फिल्म दर्शकों को बेहद ही पसंद आने वाली है।

खेसारी लाल यादव ने भी दर्शकों से फिल्म को सिनेमाघरों में जाकर देखने की अपील की है और कहा है कि हम बहुत ही मेहनत से सिनेमा बनाते है। आप सबको इसे सिनेमाघर में जाकर देखने से हमें लगता है कि हमारी मेहनत सफल हो गई है। मैं आपसे अपील करता हूँ कि संघर्ष 2 को आप अपने नजदीकी सिनेमाहॉल में जाकर देखें।

वर्ल्डवाइड चैनल एंड जितेंद्र गुलाटी प्रस्तुत संघर्ष 2 की सह निर्माता निवेदिता कुमार व कुलदीप श्रीवास्तव है, जबकि फिल्म का निर्देशन पराग पाटिल ने किया है। फिल्म में खेसारी लाल यादव, मेघाश्री, माही श्रीवास्तव, कृति यादव, सबा खान, सुशील सिंह, संजय पांडे, विनीत विशाल, अरोरा, विनोद मिश्रा, समर्थ चतुर्वेदी, वर्णय मल्होत्रा, जे नीलम, रोहित सिंह (मटरू), पप्पू यादव, सुबोध सेठ, मनीष चतुर्वेदी, वैभव राय, अक्की, संजीव मिश्रा, यादवेंद्र यादव, ओपी कश्यप सहित कई कलाकार है।

फिल्म का लिरिक्स और म्यूजिक कृष्णा बेदर्दी, राइटर वीरू ठाकुर, स्पेशल थैंक्स डी सिंह( बैंकाक), डीओपी आरऑयर प्रिंस, बिजनस हेड इमरोज़ अख्तर, एडिटर एस राय,एक्शन दिलीप यादव, एस मलेश एंड नियोंग(बैंकाक), बैकग्राउंड म्यूजिक असलम सुरती, कोरियोग्राफर दिलीप मिस्त्री एंड एमके गुप्ता, आर्ट अंजनी तिवारी, स्पेशल थैंक विनोद यादव, पोस्ट प्रोडक्शन लोटस स्टूडियो, कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर बादशाह खान, पीआरओ ब्रजेश मेहर, रंजन सिन्हा तथा रामचंद्र यादव हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here