Home पालिटिक्स Total Samachar…. बिहार के राज्यसभा के नवनिर्वाचित 5 सांसद समेत 44 सांसदों...

Total Samachar…. बिहार के राज्यसभा के नवनिर्वाचित 5 सांसद समेत 44 सांसदों ने ली शपथ….

0
264
A view of the Indian Parliament building.

बन्दना शर्मा, ब्यूरोचीफ, बिहार….

बिहार के राज्यसभा के नवनिर्वाचित 5 सांसद समेत 44 सांसदों को आज सभापति वेंकैया नायडू पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. इस दौरान सभापति ने कहा कि जिस पेन से आपलोग साइन करें उस पेन को अपने साथ ले जाए।
जेडीयू के हरिवंश और रामनाथ ठाकुर, बीजेपी के विवेक ठाकुर और आरजेडी के प्रेमचंद गुप्ता और अमरेन्द्रधारी सिंह ने शपथ दी. राज्यसभा के सभापति और उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू अपने चेंबर में सभी सदस्यों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई. शपथ ग्रहण समारोह को लेकर पहले से ही सदस्यों को कहा गया था कि अपने साथ सिर्फ एक गेस्ट को लेकर ही आए।

कोरोना के कारण नहीं ले पाए थे शपथ

राज्यसभा चुनाव के बाद दौरान ही कोरोना संकट शुरू हो गया. जिसके बाद नवनिर्वाचित सांसदों का शपथ ग्रहण समारोह नहीं हो पाया है. इस बार कुल 61 सांसदों चुने गए है. इनमें बीजेपी के 17, कांग्रेस के 9, जेडीयू के 3, आरजेडी 2, बीजद और वाईएसआर कांग्रेस के चार-चार, अन्नाद्रमुक और द्रमुक ने तीन-तीन, एनसीपी, टीआरएस ने दो-दो और जेएमएम एक समेत शेष सीटें अन्य ने जीतीं।

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here