अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
संगीतकार अन्नू मलिक और कैलाश मासूम की पहल !
बॉलीवुड ने दिनरात मेहनत कर कोरोना संकट काल में मोर्चे पर डंटे मुम्बई पुलिस का जवानों व अधिकारियों को धन्यवाद देने के लिए अनोखी पहल की है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्धांजलि आयुर्वेद के निदेशक कैलाश मासूम के साथ फ़िल्म इंडस्ट्री के प्रसिद्ध संगीतकार अनु मलिक ने मुंबई पुलिस को “बुद्धांजलि हैंड सैनिटाईज़र” ‘ मास्क और इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा का फ़्री वितरण किया । इसकी शुरुआत एपीआई अमर पाटिल की उपस्थिति में मुंबई के ओशिवारा पुलिस स्टेशन से की गई। कैलाश मासूम और अनु मलिक ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को “बुद्धांजलि हैंड सैनिटाईज़र, मास्क और इम्यूनिटी काढ़ा” का वितरण किया !
अनु मलिक ने इस अवसर पर कहा कि पुलिस और आर्मी के जवान हमारे देश और समाज की रक्षा करते हैं इनके लिए कुछ करना हमारे लिए गौरव की बात है आज बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर बुद्धांजलि के आयुर्वेदिक प्रॉडक्ट्स पुलिस को वितरित करते समय हमें बेहद ख़ुशी हो रही है ।
बुद्धांजलि के निदेशक कैलाश मासूम ने कहा कि वे काफ़ी समय से लोगों को बुद्धांजलि हैंड सैनिटाईज़र और मास्क बाँट रहे हैं, लेकिन आज हमने इम्यूनिटी बूस्टर काढ़ा भी वितरित किया हैं। बॉलीवुड का अपनी तरह का ये तरीका औरों को भी प्रेरित करेगा। मुम्बई पुलिस का इससे मोरल और बढ़ेगा की जिस तरह वे नागरिकों कैसेव कर रहे हैं और उनका हरतरह से ध्यान रखते हैं तो लोग तथा बॉलीवुड पुलिस वालों के स्वास्थ्य की चिंता करता है और उनके साथ है।
कैलाश मासूम ने आगे कहा कि कोरोना महामारी के समय “बुद्धांजलि” हमेशा लोगों के साथ खड़ी है और आगे भी हर संभव योगदान देती रहेगी ! इससे पहले भी मुंबई और ठाणे पुलिस को हमने “हैंड सैनिटाईज़र” और “मास्क” वितरित किए हैं । ग़ौरतलब है कि इससे पहले भी कैलाश मासूम फ़िल्म अभिनेता सोनू सूद के साथ हज़ारों “बुद्धांजलि हैंड सैनिटाईज़र” प्रवासियों को मुफ्त बांट चुके हैं !