डिप्रेशन ने हम सबसे छीना एक बेहतरीन कलाकार !
* मुम्बई से अमित मिश्रा
मुम्बई : एन्टी सुसाइड थीम पर आधारित एक फ़िल्म आई थी छिछोरे. इस फ़िल्म में अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत का सशक्त अभिनय व इसका उम्दा डायलॉग आज भी दर्शकों को याद है व उन्हें प्रेरणा भी देता है. जीवन का दर्शन समझाता है. इस फ़िल्म में एक डायलॉग था-“अक्सर हम हार-जीत, सक्सेस और फेलियर के बीच इस तरह से फंस जाते हैं कि भूल जाते हैं कि जिंदगी में सबसे जरूरी होती है ‘ जिंदगी ‘…!” . पर अपनी ही फ़िल्म के इस डॉयलॉग पर अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अमल करना भूल गए और ऐसी भयानक भूल कर डाली जिसे सुनकर न सिर्फ मुम्बई का बॉलीवुड बल्कि दुनिया स्तब्ध है.
21 जनवरी 1986 को जन्मे बिहार मूल के अभिनेता सुशांत का 14 जून को दुखांत हो गया. सुशांत हमारे बीच नहीं रहे. औरों को अपने प्रभावशाली डायलागों से जीवन जीने की प्रेरणा व उत्साह देने वाले सुशांत न जाने किन हालातों में बेहद कमजोर पड़ गए और उन्होंने कथित रूप से अपने फ्लैट में बेड शीट के फंदे से झूलकर आत्महत्या कर ली ये अभी जांच का विषय है. जैसे ही उनके बारे में ये खबर फैली सभी अवाक रह गए थे. किसीको यकायक यकीं नहीं हो रहा था, पर यही सच था. मुम्बई के बांद्रा इलाके के निवासी 34 वर्षीय सुशांत इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़कर जा चुके थे.
उनकी आत्महत्या के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. पर बॉलीवुड में चर्चा है कि पिछले छह माह से वे भारी तनाव व अवसाद से ग्रस्त थे. उनके कमरे में डिप्रेशन दूर करनेवाली दवाइयां मिली हैं . सुशांत के नौकर के अनुसार 14 जून को दिन में करीब 10 बजे जूस पीने के बाद वे अपने कमरे में चले गए थे. इसके बाद जब देर तक दरवाजा नहीं खुला डुप्लीकेट चाभी वाले को बुलाकर दरवाजा खुलवाया गया व पाया गया कि अंदर कमरे में सुशांत ने फांसी लगा ली है.
सुशांत की मौत से सारा शहर सदमे में है. उनके निधन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केबिनेट मंत्री रविशंकर प्रसाद, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पप्पू यादव, अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री अनुष्का शर्मा, क्रिकेटर इरफान पठान , सुशांत के घनिष्ठ मित्र कॉमेडी किंग व एक्टर सुनील पाल सहित बॉलीवुड व राजनीति की अनेकों हस्तियों ने शोक संदेश देकर अपनी संवेदना प्रकट की है .
बता दें कि सुशांत ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत सन 2008 में टी वी धारावाहिकों से की थी. सबसे पहले ‘किस देश में है मेरा दिल’ नाम के धारावाहिक में सुशांत ने अभिनय किया था , पर उन्हें पहचान मिली एकता कपूर के धारावाहिक पवित्र रिश्ता से . इसके बाद 2013 में उनका फिल्मों का सफर शुरु हुआ था. वे फिल्म काय पो छे में लीड एक्टर के तौर पर नजर आए थे. इस फ़िल्म में उनके अभिनय की जमकर तारीफ हुई थी. इसके बाद वो शुद्ध देसी रोमांस में वाणी कपूर और परिणीति चोपड़ा के साथ दिखे . पर ज्यादा चर्चा में तब आये जब उन्होंने भारतीय टीम के पूर्व कप्तान एम एस धोनी की बायोपिक में जबरदस्त अभिनय कर सबको चौंका दिया था . नीरज पांडे द्वारा निर्देशित एम एस धोनी की बायोपिक सुशांत के करियर की पहली ऐसी फिल्म थी जिसने बॉक्स ऑफिस पर सौ करोड़ का कलेक्शन भी किया था. सुशांत ने फिल्म सोनचिरैया , पी के, राब्ता, छिछोरे, शुद्ध देसी रोमांस, ब्योमकेश बक्शी व केदारनाथ सहित दर्जनों फिल्मों में अभिनय करके दर्शकों का प्यार बटोरा था.
बहरहाल मुम्बई पुलिस मामले की जांच कर रही है. पोस्टमार्टम के बाद ही पुलिस किसी नतीजे पर पहुंचेगी. अब देखना है कि कथित आत्महत्या जैसे उनके इस दर्दनाक कदम का क्या कारण स्पष्ट हो पाता है , फिलहाल बॉलीवुड सदमे में है .