अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

शबीना फिल्म्स इंटरनेशनल की फिल्म “Bombay 5” का भव्य मुहूर्त मुंबई  में सम्पन्न हुआ। फिल्म “Bombay 5” कथित रूप से वर्ष 1990 की उन सत्य घटनाओं पर आधारित हैं जिसमें मुंबई स्थित कोलाबा के कुछ माफियों द्वारा की गई लूट-डकैती और अंजाम को दर्शाया जायगा।

डायरेक्टर इस फिल्म के माध्यम से पांच ऐसे गैंगस्टरों की कहानी को दिखाने वाले हैं जिनका अपना-अपना अलग इलाका है और वहां सिर्फ उनका ही राज चलता है। वे किसी दूसरे के इलाके और काम में दखल नहीं देते चाहे। फिर वह मुंबई के किनारे समुद्र तट से तस्करी करना हो या फिर लूटपाट करनी हो।

फिल्म के मुहूर्त पर महाराष्ट्र के शिवसेना सांसद अरविंद गणपत सावंत चीफ गेस्ट के रूप में मौजूद थे। इसके अलावा बॉलीवुड के कई नामचीन सितारों ने भी इस इवेंट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई । इसमें प्रमुख थे रणवीर बोहरा, जन्नत जुबैर, अयान जुबैर, सबा खान, रीमा लेहेरी, रितु राज के.सिंह, विशाल जेठवा, मोनजॉय मुखर्जी, आकांशा पुरी, मंत्रा, इकबाल खान, हेलेन फोंसेका, देवाशिस सरगम, स्वीटी वालिया और सम्राट मुखर्जी।

इसके अलावा बॉलीवुड के लेजेंड्री म्युज़िक कंपोजर और सिंगर बप्पी लहरी ने वीडियो बनाकर फिल्म की शूटिंग शुरू होने के लिए के. हुसैन  को शुभकामनायें दीं।  इतना ही नहीं, बॉलीवुड के कई कलाकारों ने अलग-अलग वीडियो बनाकर फिल्म के मुहूर्त की बधाई दी है जिसमे पद्मश्री अनूप जलोटा , पूर्व क्रिकेटर और अभिनेता सलिल अंकोला, विक्रम कोचर, बिगबॉस फेम दीपक ठाकुर, सलिल आनंद व सुनील कपूर शामिल हैं।

इस फिल्म के डायरेक्टर के हुसैन , प्रोड्यूसर मुरुगन एस. टी. ,सुप्रिया मुखर्जी हैं तथा फिल्म के को- प्रोडयूसर हैं रामनाथन ।  फिल्म की कहानी मुरुगन ऐ. नागर ने लिखी है। म्युज़िक अमजद नदीम एवं आमिर द्वारा दिया गया है।लिरिक्स और गाना सुनील कपूर, मोती सुल्तानपुरी और वसीम खान का है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here