राजभवन में आयोजित प्रादेशिक फल, शाकभाजी एवं पुष्प प्रदर्शनी-2023 के एक स्टाल में विशाल लौकी आकर्षण का केंद्र बनी है. प्रदर्शनी के शुभारंभ के बाद मुख्यमंत्री और राज्यपाल इस स्टाल पर पहुँचे थे. योगी आदित्यनाथ ने भी प्रसन्न मुद्रा में इस लौकी के साथ फोटो खिंचवाई थी.
इसके बाद जो भी दर्शक इस स्टाल पर पहुँच रहे है, वह लौकी के साथ सेलफ़ी लेना नहीं भूलते. लंबाई में तो नहीं लेकिन वजन में इसे चुनौती देने वाले कद्दू भी इस स्टाल की शोभा बढ़ा रहे हैं. यहां अनेक स्वास्थ्यवर्धन शाक भाजी में दिखाई देती है. सूखी लौकी से बने वाद्य-यंत्र भी प्रदर्शनी में हैं.