ब्राह्मण उत्थान महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष पंडित उमेश द्विवेदी जी प्रदेश अध्यक्ष सी एल बाजपेई जी ब्राह्मण उत्थान महासभा से जुड़े हुए प्रदेश और देश के सभी ब्राह्मण भाई-बहनों, हमें मिलकर अपने ऊपर हो रहे अत्याचारों का प्रतिकार करना पड़ेगा हम खड़े होंगे तो समाज और लोग भी हमारे साथ खड़े होंगे इतिहास हमें सीख देता है कि जो लोग एकजुट कृत संकल्प होकर अपने हित के लिए खड़े हुए हैं समाज नतमस्तक होकर उसे स्वीकार किया है लखीमपुर के हृदय विदारक घटना ने हम सभी को झकझोर कर रख दिया राजनीतिक लोग संगठन और ताकत के सामने झुकते हैं अपाहिज और विकलांग लोगों की मानसिकता के सामने वह कभी नहीं झुकते लखीमपुर की घटना में कई लोगों की मौत हुई सबको बराबर का सम्मान मिलना चाहिए था यह समाज की जिम्मेदारी थी सरकार संवेदनशील होकर सभी मृतकों को बराबर मुआवजा की राशि देने की घोषणा करनी चाहिए थी लेकिन ऐसा हुआ नहीं कारण क्या है आप सब लोग बेहतर जानते हैं आदरणीय उमेश द्विवेदी जी ने इस ब्राह्मण उत्थान महासभा के गठन के संकल्प पत्र में साफ वर्णित किया है कि हम किसी भी वर्ग और मजहब का तिरस्कार नहीं करते आलोचना भी नहीं करते लेकिन हम मर्यादित और सम्मानजनक जीवन जीने के हकदार हैं और समाज से यही अपेक्षा रखते हैं पिछले दिनों एक सांसद जी द्वारा अब शब्दों का प्रयोग किया गया बड़ा ही अमर्यादित आचरण था समाज का कोई भी राजनीतिक संगठन जिसका प्रतिकार नही किया जिस दल से में आते हैं उस दल ने भी उनके इस कृत्य पर कोई सम्मानजनक वक्तव्य जारी नहीं किया स्वतंत्रता संघर्ष से लेकर आज तक की यात्रा में ब्राह्मणों के त्याग और बलिदान को भुलाया नहीं जा सकता हम सत्ता के शीर्ष पर कभी नहीं रहे हम तो समाज के सेवक थे, हैं और आगे भी रहना चाहते हैं आदरणीय उमेश द्विवेदी जी ने ब्राह्मणों के हक और अधिकार दिलाने के लिए जो मुहिम चलाया है उसके साथ बिना किसी विचार और तर्क के समर्थन करने चाहिए तभी हम अपने उद्देश्य में सफल हो सकते हैं हमारा प्रदेश संगठन और राष्ट्रीय संगठन बड़े मनोयोग से ब्राह्मणों के हित और अधिकार संरक्षण के लिए खड़ा है आप भी आइए हमारे हाथों को मजबूत करिए, सदस्य बनिए
जय ब्राह्मण समाज
डॉ ध्रुव कुमार त्रिपाठी प्रदेश उपाध्यक्ष ब्राह्मण उत्थान महासभा उत्तर प्रदेश