अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
प्रतिष्ठित ब्रिटिश सैन्य बैंड ‘रॉयल एडिनबर्ग मिलीट्री टॅटू ‘ ने मुंबई में ‘होरमुझ खंबाटा’ डांस कम्पनी के भारतीय डांसर्स के साथ प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया।
ग्रेट कॉलिंग मुंबई अभियान के एक हिस्से के रूप में उनका प्रदर्शन भारत और यूके के लिए एक सांस्कृतिक सद्भावना थी, जिसका उद्देश्य भारतीय दर्शकों के समक्ष यूके के एक अलग पक्ष को प्रदर्शित करना था । उनकी अनोखी प्रस्तुति ने नगरवासियों के सांस्कृतिक चाव को न सिर्फ संतुष्ट किया बल्कि ऊर्जा व जोश से भरी प्रस्तुतियां सभी को भा गईं व सबने उनका भरपूर आनंद लिया ।