अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)

 

  • टीज़र के कैप्शन में लिखा है – जूनून कभी खत्म नहीं होता, बस अपनी जगह बदल लेता है।

इसमें कोई शक नहीं है कि ब्रोकन बट ब्यूटीफूल के सीजन 1 और सीजन 2 ने दर्शकों के जेहन में एक खास जगह बनायी थी। शो को समीक्षकों और फैंस ने बेइंतहा प्यार दिया।इस शो की दिल छू लेने वाली प्रेम कहानी और उसका अपरंपरागत तरीके से कहानी कहने का तरीका,  दिल को छू लेने वाले गाने और शानदार परफॉर्मेसेज़ ने दर्शकों को खूब लुभाया। और अब जबसे  सीजन 3 की घोषणा हुई है, दर्शकों में इसे लेकर बेताबी बढ़ रही है। इस बार खास बात  यह भी है कि इस बार के सीजन में एक  नयी कहानी होने  वाली है , कलाकार भी नए होंगे। इसका टीज़र लांच कर दिया गया है।

टीज़र में दर्शकों ने  देखा कि प्यार, जूनून, दिल टूटने और एक  अनोखे लव ट्रेंगल (त्रिकोण प्रेम कहानी ) की बात कही जा रही है। टीज़र के कैप्शन में लिखा है – ” जूनून कभी खत्म नहीं होता, बस अपनी जगह बदल लेता है। ”

इस टीजर में अगस्त्य और रूमी का रूमानी सफर दिखाया गया है कि किस तरह वे एक दूसरे के करीब आते हैं और फिर  किस तरह उनकी जिंदगी में भावनाओं का उतार-चढ़ाव होता है। खास बात यह है कि 11 सोशल मीडिया  इंफ़्ल्युएनर्स – जिनमें एकता कपूर, सिद्धार्थ शुक्ला, सोनिया राठी, शेफाली बग्गा, प्रिया मलिक, निकिता शर्मा, रीम समीर, पूजा  बनर्जी, मुग्धा छापेकर, कृष्णा कॉल और  मिस मालिनी शामिल हैं, इन सभी ने एक साथ अपने-अपने  प्लैटफॉर्म से इस शो के  टीज़र को शेयर किया है।

सिद्धार्थ शुक्ला और सोनिया राठी की  खूबसूरत कहानी ‘ब्रोकन बट ब्यूटीफुल 3’ जो अगस्त्य और रूमी की प्रेम कहानी है, इस सीरीज़ में दोनों के  रिश्तों के उतार-चढ़ाव दिखाये जायेंगे और  उनकी एक खास टैग लाइन या तमगा रहेगा ” जूनून कभी खत्म  नहीं होता है, बस अपनी जगह बदल लेता है।

बताते चलें कि इस शो का निर्माण सरिता ए तंवर और नीरज कोठारी ने किया है और इसका निर्देशन प्रियंका घोष ने किया है। शो ऑल्ट बालाजी  पर 29 मई 2021 से स्ट्रीम ( उपलब्ध )  होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here