Home Entertainment Total Samachar….. दीपिका पादुकोण द्वारा इंस्टाग्राम पर नया ट्रेंड – फैनआर्ट फ्राइडे

Total Samachar….. दीपिका पादुकोण द्वारा इंस्टाग्राम पर नया ट्रेंड – फैनआर्ट फ्राइडे

0
209

 फैन्स को अपनी क्रियेटिविटी दिखाने का मिल रहा है मौका !

अमित मिश्रा, मुम्बई से

खूबसूरत व चुलबुली अदाकारा दीपिका पादुकोण ने अपने इंस्टाग्राम पर एक नया ट्रेंड शुरू किया है, जिसका नाम है ‘फैनआर्ट फ्राइडे’ ।  ‘फैनआर्ट फ्राइडे’ में वे अपने फैंस द्वारा अभिनेत्री के लिए किये गए स्केच को पोस्ट करती हैं यह सीरीज़ प्रशंसकों के काम की सराहना करने के लिए शुरू की गई है ,जहां वह कलाकार की भी प्रशंसा करतीं है। यह रचनात्मक रूप से उनके प्रशंसकों को अधिक से अधिक प्रोडक्टिव होने के लिए प्रोत्साहित कर रहा है।

बता दें कि वे व्यक्तिगत रूप से इन आर्ट्स को देखती हैं और हर शुक्रवार के दिन एक सर्वोत्कृष्ट स्केच का चयन करती हैं। नजीतन प्रशंसक इस पूरी प्रक्रिया को खूब एन्जॉय कर रहे हैं और दीपिका के साथ अपनी कला फैलाने के नए – नए तरीके आजमा रहे हैं।


इस शुक्रवार की फैन आर्ट के लिए दीपिका ने राहिल्स गैलरी द्वारा एक खिलते फूल की तस्वीर साझा की है। यह एक बहुत ही सुंदर कलाकृति है जिसे गुलाबी और पीले रंग के फूलों की पंखुड़ियों से बनाया गया है। इस स्केच ने तुरन्त सबका ध्यान अपनी तरफ़ आकर्षित कर लिया । ठीक उसी तरह जैसे इसने दीपिका को किया होगा क्योंकि यह बहुत ही अनोखा है ।

दीपिका पादुकोण एक ऐसी स्टार हैं, जो अपने प्रशंसकों के प्रति वे कितनी आभारी हैं, यह दिखाने के लिए कोई कसर नहीं छोड़तीं है । यह बात प्रसंशकों को खुशी से भर देता है। इस कामयाब व टॉप अभिनेत्री के प्रशंसकों की संख्या अनगिनत है । उनका प्रोत्साहन इस लॉकडाउन में उनके प्रशंसकों के रचनात्मक पक्ष को सामने लाने में मदद कर रहा है।

बता दें कि दीपिका ने अपने सोशल मीडिया पर 50 मिलियन फॉलोवर्स का आंकड़ा पार कर लिया है । हाल ही में एक बड़ी घोषणा की गई है, जहां दो सुपरस्टार दीपिका और प्रभास एक साथ नाग अश्विन की फिल्म में स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। यह एक पैन इंडिया का बहुभाषी प्रोजेक्ट होगा और इसे बड़े पैमाने पर बनाने की कल्पना की जा रही है। इसके साथ ही दीपिका जल्द ही शकुन बत्रा की अगली फिल्म में सिद्धार्थ चतुर्वेदी और अनन्या

NO COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here