डॉ दिलीप अग्निहोत्री

 

लखनऊ विश्वविद्यालय के शताब्दी समारोह के अवसर पर सप्ताह व्यापी कार्यक्रमों में आज 23 नवंबर 2020 सोमवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के क्रीड़ा प्रांगण में हॉकी मैच का आयोजन किया गया।

हॉकी मैच के उद्घाटन पर लखनऊ विश्वविद्यालय के माननीय कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय, कुलसचिव श्री विनोद सिंह, मुख्य कुलानुशासक प्रोफेसर दिनेश कुमार, निर्माण विभाग के अधीक्षक प्रोफेसर दुर्गेश कुमार श्रीवास्तव, लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन के सचिव प्रोफेसर देश दीपक, लखनऊ विश्वविद्यालय एथलेटिक एसोसिएशन के दो पूर्व चेयरमैन प्रोफेसर केके अग्रवाल पवन अग्रवाल तथा लखनऊ विश्वविद्यालय के शारीरिक विज्ञान विभाग के डॉ नीरज जैन उपस्थित रहे।

इस हॉकी मैच में भारतीय हॉकी टीम के प्रसिद्ध खिलाड़ी भाग लिए जोकि विभिन्न अंतरराष्ट्रीय हॉकी मैच खेलकर देश का गौरव बढ़ाते हुए अनेक पदक प्राप्त किए हैं। इनमें कुछ ओलंपियन खिलाड़ी रह चुके हैं। श्री रविंद्र पाल 1980 में ओलंपिक खेल में भारत के लिए स्वर्ण पदक प्राप्त किया था। सुजीत कुमार (ओलंपियन), रजनीश मिश्रा (इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी), ध्यानचंद के सुपुत्र देवेंद्र ध्यानचंद, भारतीय हॉकी टीम के गोलकीपर नेगी जी, रिजवी जी (इंटरनेशनल हॉकी खिलाड़ी) तथा मुकुल शाह आदि प्रसिद्ध जाने-माने हॉकी खिलाड़ी लखनऊ विश्वविद्यालय हॉकी टीम के बालक बालिकाओं के साथ उनके उत्साहवर्धन के लिए 20:20 मिनट का हॉकी मैच खेला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here