सलिल पांडेय, वरिष्ठ पत्रकार, मिर्जापुर.

 

ADG एवं IG होंगे क्रमशः मैन आफ द सीरीज और मैन आफ द मैच

मिर्जापुर । पुलिस के लिए 7 तारीख का दिन इसलिए विशेष महत्त्वपूर्ण दिन होगा क्योंकि पुलिस चुनार में ब्लाइंड मर्डर केस को हाई-लाइट इस तारीख को कर सकती है । पुलिस विभाग में जश्न जैसे माहौल से ऐसे ही संकेत मिल रहे हैं। 7 तारीख का आशय इस रूप में लिया जा रहा है कि हत्याकांड के चक्रव्यूह का सातवां फाटक पुलिस तोड़कर असली मुलजिम को धर-दबोचने में पुलिस सफल बताई जा रही है।

आरोप लगने लगे थे

तकरीबन 18 साल पहले स्थापित एक आयरन फैक्ट्री में वर्ष 2013 में इंजीनियर बनकर आए जीवनेन्दु रथ की 27 सितंबर को सरे शाम साढ़े 7 बजे हत्या के 48 घण्टे बीतते ही बहुतेरे पुलिस को कटघरे में खड़ा करने लगे थे। दावा किया जाने लगा कि दो बार ADGP और यही दो बार IG के चुनार में डेरा डालने के बावजूद मुल्जिमों के डेरे का पता नहीं चल पा रहा है। पुलिस कार्यशैली पर प्रश्नचिह्न लगाने में दक्ष लोग अनेकानेक दलील लेकर खड़े नजर आते रहे कि जिस प्रकार पूर्व में कई हत्याओं पर से पर्दा नहीं उठ सका, वहीं स्थिति इस बार भी होगी। पुलिस के बड़े आफिसर नींद से तौबा कर लिए तो हर स्तर पर सजगता बढ़ गई थी।

उच्च अधिकारियों की दृष्टि

पुलिस के बड़े अधिकारी नजरिया साफ कर चुके थे कि हत्या में प्रयुक्त असलहे के बिना केस वर्कआउट नहीं माना जाएगा। मातहतों के सामने अर्जुन की मछली की आंख का लक्ष्य कातिलों का असलहा रखा गया ।

सफलता मिलते बल्ले-बल्ले

पुलिस विभाग के इठलाने का रूप देखकर ऐसा लग रहा है कि पुलिस को असलहा बरामद हो गया है जिसे प्रेस के समक्ष मुल्जिमों के साथ किया जा सकता है।

मैन आफ द सीरीज और मैन आफ द मैच

स्वाभाविक है कि घटना के बादसे चुनार में गढ़ बनाए ADG, वाराणसी जोन, मैन आफ द सीरीज और IG, विन्ध्याचल परिक्षेत्र मैन ऑफ द मैच साबित होंगे। बेस्ट खिलाड़ियों में SP, ASP, CO आदि तो होंगे ही।

उत्साहवर्धन के लिए जरूरी

आलोचनाएं सजग करती हैं तो सराहना उत्साह बढ़ाती हैं। बेहतर समाज और शांतिपूर्ण माहौल के लिए अब पब्लिक तथा व्यापार जगत की बारी होगी कि वह कर्तव्यनिष्ठ पुलिस को खुलकर बधाई दें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here