Total Samachar अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु सी.एम.एस. छात्र दल इंग्लैण्ड रवाना।

0
69

प्रेस विज्ञ

लखनऊ, 21 जुलाई। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) का पाँच सदस्यीय छात्र दल एक माह के ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर’ में प्रतिभाग हेतु आज इंग्लैण्ड रवाना हो गया। इंग्लैण्ड रवाना होने से पूर्व इस छात्र दल को विद्यालय के शिक्षकों व अभिभावकों ने चारबाग रेलवे स्टेशन पर शुभकामनाएं दी। अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग हेतु इंग्लैण्ड रवाना होने वाले सी.एम.एस. गोमती नगर (प्रथम कैम्पस) के छात्रों में तवीशा सिंह, अधिराज अवस्थी, नल्लाजारला मंजूश्री एवं अथर्व सिंघल शामिल हैं। छात्र दल का नेतृत्व विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती मीनू शर्मा कर रही हैं।

यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर इंग्लैण्ड की चिल्ड्रेन्स इण्टरनेशनल समर विलेज संस्था (सी.आई.एस.वी.) के तत्वावधान में 22 जुलाई से 18 अगस्त तक लंदन में आयोजित किया जा रहा है, जिसमें कई देशों के 11 से 12 वर्ष उम्र के छात्र दल अपने शिक्षकों के नेतृत्व में प्रतिभाग कर रहे हैं। इसके अलावा 15 से 17 वर्ष की उम्र के जूनियर काउन्सलर भी इस अन्तर्राष्ट्रीय शिविर में भाग ले रहे हैं, जो कि वयस्क प्रतिभागियों एवं बाल प्रतिभागियों के बीच मध्यस्थ की भूमिका निभायेंगे, साथ ही शिविर की सुव्यवस्था बनाये रखने में योगदान देंगे।

अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के प्रतिभागी छात्र इंग्लैण्ड में अपने प्रवास के दौरान विश्व एकता व विश्व शान्ति को बढ़ावा देने वाली अनेकानेक गतिविधियों में सम्मिलित होंगे।अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर में प्रतिभाग करने का प्रमुख उद्देश्य छात्रों की सोच को विस्तृत एवं विश्वव्यापी बनाना है जिससे उनमें अन्य देशों के छात्रों के साथ साँस्कृतिक, अर्न्तसांस्कृतिक एवं अन्तर्राष्ट्रीय समझ विकसित हो।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here