पवन मिश्रा, इस्ट यूपी ब्यूरो चीफ
बस्ती। बस्ती में कोरोना काल में एक के बाद एक आपसी रंजीश की कई घटनायें सामने आ रही हैं। लगातार बस्ती जिलें अपऱाध का ग्राफ बढ़ते ही जा रहा हैं. यहां पुलिसीया इकबाल को लोग ठेंगा दिखा रहे हैं. इन सब के बावजुद पुलिस मुकदर्शन बनी हुई हैं। अपराध बढ़ते जा रहे हैं पुलिस का इकबाल खत्म होता जा रहा हैं। बावजुद इसके जिले का पुलिस प्रशासन कोरोना का बहाना बना कर मौत बैठा हैं। योगी सरकार में ऐसा हो रहा हैं जहां ये कहा जाता हैं कि अपराध मुक्त उत्तर प्रदेश। लेकिन इस उत्तर प्रदेश में क्या हो रहा हैं योगी जी जरा आप भी ध्यान दिजीये….
कुछ ऐसा ही मामला बस्ती के लालगंज थाने में आया हैं. जहां पुलिस आखें मुदें बैठी हैं। लालगंज के बसौड़ी गांव में देवी लाल और उसके परिवार के लोगों को किशन और गांव के कुछ दंबगों ने मिलकर पीट दिया। ये पूरे मामला आपसी पुरानी रंजिश का हैं। इस देवी लाल इस बात को लेकर जब पुलिस थाने पहुचे तो पुलिस ने कोई भी कारवाही करने से इंकार कर दिया।
17 मई से देवी लाल लगातार थाने का चक्कर लगा रहे हैं लेकतिन अब तक उनकी सुध लेने वाला कोई भी सामने नही आया हैं। देवी लाल ने इस बात को लेकर जिले के पुलिस मुखिया एस पी साहब को भी दरख्वास्त दी हैं। लेकिन उन्होने ने भी अब तक इस पर ध्यान देना उचित नही समझा।
हैरान करने वाली बात तो ये हैं कि इतनें दिन बीत गये अब देवी लाल और उनके परिवार वालों का मेडीकल कैसे होगा और उन गांव के दबंगों पर कारवाई कैसे होगी ये आने वाले वक्त बतायेगा।