डॉ दिलीप अग्निहोत्री

कोरोना संकट के बाबजूद लखनऊ में स्वतन्त्रता दिवस का उत्साह रहा। दिशा निर्देशों के अनुरूप मुख्य समारोह विधानसभा के सामने आयोजित किया गया। यहां मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ध्वजारोहण किया। इस अवसर पर उन्होंने महान स्वतन्त्रता संग्राम सेनानियों के प्रति सम्मान व्यक्त किया, उनको नमन किया। कोरोना के खिलाफ जंग के साथ ही आत्मनिर्भरत भारत अभियान में यूपी के योगदान का उल्लेख किया। कहा कि कोविड के खिलाफ देश की इस लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए कोरोना वॉरियर्स के रूप में बड़ी संख्या में लोगों ने सराहनीय कार्य किया है।

अब हम सभी को इससे भी बेहतर करने की तरफ बढ़ना है। एक लाख सत्तर हजार करोड़ की लागत से अस्सी करोड़ लोगों तक नि:शुल्क खाद्यान योजना शुरू गई। सरकार अठारह करोड़ लोगों यूपी में मार्च से अब तक पर्याप्त खाद्यान उपलब्ध करा रही है। कोरोना महामारी में भी हमारी मशीनरी ने पूरी लगन से गरीब, बेरोजगार तथा मजदूरों की जमकर सेवा की और सभी राज्यों से बेहतर परिणाम भी दिए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here