लखनऊ। गोमतीनगर जनकल्याण महासमिति व जिला प्रशासन के सहयोग से सामुदायिक केंद्र विनम्र खंड 2 में फ्री कोरोना टेस्टिंग कैम्प आयोजित किया। विनम्र खंड 1,2,3 जन कल्याण समिति सदस्यों ने इसकी व्यवस्था में सहयोग किया। इसमें लगभग 60 लोगों का टेस्ट हुआ और सभी नेगेटिव रहे। इसके अलावा न्यू बाल भारती विद्यालय में गोमती नगरजन कल्याण महासमिति समिति के द्वारा फ्री कोरोना वायरस रैपिड टेस्ट जिलाधिकारी नगर आयुक्त तथा सीएमओ की टीम के द्वारा लगाया गया।
जिसमें 81 लोगों का टेस्ट किया गया जिसमें से 11 पॉजीटिव पाए गए तथा तथा शेष नेगेटिव जिन्हें होम क्वारन्टीन रहने तथा रहन सहन खानपान दवा के बारे में बताया गया।इस अवसर पर महासमिति अध्यक्ष डॉ बीएन सिंह,महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला,आर के शर्मा,पशुपति नाथ पांडेय,धर्मेंद्र सोनी, केएस त्रिपाठी,सीएल सिंह अतुल मिश्रा,श्याम भरद्वाज वीके शर्मा आलोक मिश्रा,ए के गुप्ता खंड प्रभारी नंदनी मिश्रा तथा तथा विभिन्न समितियों के सचिव मनोज कुमार मिश्रा सगीर अहमद सुमित मिश्रा सुमित मिश्रा अजय तिवारी तथा मीडिया प्रभारी तेज कुमार मिश्रा मिश्रा योगदान दिया। कैम्प स्थल पर पौधरोपण कार्यक्रम भी सम्पन्न हुआ।