ठाकुर विनोद सिंह, संवाददाता, सूरत.

 

जहां एक तरफ कोरोना की वजह से किसी भी तरह के आयोजन पर फिलहाल रोक लगी हुई हैं। लेकिन गुजरात में कोरोना को दरकिनार करते हुए एक ऐसे कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 10-20 लोग नही बल्कि 1500 से ज्यादा लोग एक साथ आमत्रिंत किय़े गये। हैरान करने वाली बात तो ये हैं कि इस कार्यक्रम के बारे में प्रशासन को कानोंकान भनक तक नही लगी। आईये हम आपको दिखाते हैं इस कार्यक्रम का वीडियो…..

गुजरात के वडोदरा में खोडियार नगर एरिया में माता स्थापना कार्यक्रम के आयोजन में भारी संख्या में लोग एकत्रित हुए। वडोदरा के डीसीपी लखधीर सिंह जाला के अनुसार, “इस मामले में तुरंत कार्रवाई करते हुए 50 लोगों को राउंड अप किया गया है और इस कार्यक्रम के मुख्‍य आयोजक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है। इस आयोजन में लगभग 1500 से लोग एकत्रित हुए थे।” सरकार व प्रशासन की कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने की लगातार कोशिश असफल हो रही हैं ऐसे में जागरुकता कार्यक्रमों के बावजूद बड़ी संख्या में बिना मास्क लोगों के एकत्र होने से कोरोना योद्धाओं का मनोबल भी टूट जाता है

गौरतलब है कि गुजरात में भी कोरोना संक्रमण के मामले लगातार सामने आ रहे हैं जिसे देखते हुए ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करने पर पाबंदी है। स्‍वास्‍थ्‍य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार यहां कुल संक्रमित मरीजों की संख्‍या 1,26,169 तक पहुंच चुकी है जिनमें से 16,402 मरीज सक्रिय है जबकि 1,06,412 मरीजों को स्‍वस्‍थ पाये जाने पर अस्‍पताल से घर भेजा जा चुका है। अब तक 3,355 मरीजों की मौत हो चुकी है रोजाना 1400 के करीब मामले सामने आ रहे है ऐसे में इस तरह का जमावड़ा बहुत बड़ा खतरा साबित हो सकता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here