राष्ट्रीय वेबिनार
कोरोना (कोविड-19) के सामािजक प्रभाव
लखनऊ में 17 मई को एक वेबिनार आयेजित किया जा रहा हैं। जिसका विषय कोरोना का सामाजिक प्रभाव क्या होगा। जिसमें कई राज्यों बुद्धजीवी भाग लेगें। इस वेबिनाक का मुख्य उद्देश्य इस समय कोरकोना जैसी महामारी का हम लोगोॆ के सामाजिक जीवन पर क्या प्रभाव होगा और इससे बचने के क्या क्या उपया किये जाये… इसन सब पर गहन चर्चा होगी।
समाज सामािजक संबंधों का जाल है। संबंधों में परिर्वतन की प्रक्रिया अनवरत और सतत है। समाज में प्रत्येक समय में परिवर्तन की प्रक्रिया निरंतर चलती रहती है। सामाजिक संरचना और प्रकार्यों में परिवर्तन के परिणाम स्वरूप सामाजिक संबंधों में भी परिवर्तन पिरलक्षित होते हैं। परिवर्तन संसार का नियम है। किंतु यह किसी को भी आभास नहीं था कि चीन निर्मित इस कोरोना वायरस के परिणाम स्वरूप संपूर्ण विश्व की सामाजिक व्यवस्था और सबंधों में अचानक तीव्रता से परिवर्तन दृष्टीगोचर होगें। वर्तमान समय में कोविड-19 अर्थात कोरोना वायरस ने समस्त विश्व में त्राहिमाम मचा रखा है। वास्तव में यह एक जैविक हथियार है जो कि तृतीय वैश्विक युद्ध का अनुप्रयोग है। इस वायरस से संक्रिमत व्यक्ति के संपर्क में आने के परिणाम स्वरूप दूसरा व्यक्ति भी संक्रिमत हो जाता है और भयंकर महामारी का शिकार हो जाता है।
अतः चिकित्सकों और विशेषज्ञों द्वारा इसके उपचार का तरीका यह बताया गया कि संक्रिमत व्यक्ति या वस्तु से आप दूर रहे और संक्रमण से बचनें अतः इससे बचने का सर्वोत्तम उपाय विश्व स्वाथ्य संगठन के द्लारा ये बताया गया कि फिजीकल डिस्टेसंग अर्थात शारीरिक दूरी बनाए रखना सर्वोत्तम हैं। आज व्यक्ति हाथ मिलाने के स्थान पर नमस्कार कर रहा है। पास बैठने के स्थान पर एक से दो मीटर दूर बैठ रहा है। समाज में अधिकांश व्यक्ति मास्क पहनने को महत्व दे रहे हैं और वे यह भी चाहते हैं कि जो व्यक्ति उनसे मिलने आए वह भी मास्क पहने अभिवादन के रूप में नमस्कार करें और साथ ही साथ एक से दो मीटर की दूरी पर बैठे। आज व्यक्तिगत समीपता, सौदंर्य अनुभूित, स्पर्श बीते दिनों
की बात हो गई है। वर्तमान में बचाव ही इसका इलाज है।
(डॉ0 संजय तिवारी)
दयानन्द ऐंग्लो वैदिक स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ
( सहयुक्त : लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ )
पं0 रास बिहारी तिवारी मार्ग, नाका हिन्डोला, लखनऊ – 226 004
समाजशास्त्र विभाग डी0ए0वी0 पीजी कालेज, लखनऊ
PRIME MINISTER’S NATIONAL RELIEF FUND
https://pmnrf.gov.in
CONTACT PHONE:
9451220666
WEBSITE:
www.davpglu.org
प्रमुख वक्ता –
- डॉ0 अवधेश चन्द्र मिश्रा, अतर्रा पीजी कालेज, अतर्रा, बांदा (बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी)
- डॉ0 किनका पांडे, साहूराम स्वरूप महिला पीजी कालेज, बरेली, (रूहेलखंड विश्व विद्यालय, बरेली)
- डॉ0 ध्रुव कुमार त्रिपाठी, विद्यान्त पीजी, कालेज, लखनऊ (लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ)
- डॉ0 ध्रुव कुमार दिक्षीत , जबलपुर विश्वविद्यालय, जबलपुर
- डॉ0 पीके गुप्ता, लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ
- डॉ0 प्रेमलता, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, जालौन (बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी)
- डॉ0 मनोज छापिड़या, साकेत पीजी कालेज, अयोध्या (डॉ0 राममनोहर लोहिय, अवध विश्वविद्यालय, अयोध्या)
- डॉ0 मणीन्द्र तिवारी, डी0ए0वी0 पीजी कालेज, लखनऊ (लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ)
- डॉ0 स्वेता तिवारी, एपी सेन स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ (लखनऊ विश्वविद्यालय, लखनऊ)
- प्रो0 राधेश्याम त्रिपाठी, प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, कटनी, म0प्र0
- डॉ0 ओ0पी तिवारी अतर्रा पीजी कालेज, अतर्रा, बांदा (बुंदेलखंड विश्वविद्यालय, झांसी)
एवं अन्य
जरूरी सूचना
पंजीकृत प्रतिभागीयों को ही इस वेबिनार में सहभािगता दी जाएगी।
वेबिनार हेतु रूपए 51 का पंजीकरण शुल्क देय है जो कि माननीय प्रधानमंत्री
और उसकी प्राप्ती (Receipt) प्रेिषत करने के उपरांत प्रमाण पत्र निर्गत किया जाएगा।
राहत कोष में जमा करना होगा
उक्त वेबिनार जूम एप द्वारा संचालित होगा। जिसका लिंक 24 घंटे पूर्व समस्त प्रतिभागियों को ईमेल तथा वाट्सएप कर दिया जाएगा।
प्रबन्धक प्राचार्य वेबिनार संयोजक
मनमोहन तिवारी डॉ0 के 0के 0 पाण्डेय डॉ0 संजय तिवारी
विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र