राष्ट्र को बचाने के लिये बौद्धिक विमर्श के साथ आर्थिक सहयोग

लखनऊ। मंगलवार को डीएवी पीजी कॉलेज लखनऊ के तत्वाधान में “कोरोना ( कोविड-19) के सामाजिक प्रभाव” विषय पर एक वेबिनार का आयोजन किया गया। इस वेबिनार में समस्त भारतवर्ष के लगभग 161 प्रतिभागियों ने भाग लिया। वेबिनार में सभी सम्मिलित होने वाले प्रतिभागियों को प्रतीकात्मक रूप से कम से कम ₹51 की धनराशि माननीय प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा करनी थी लेकिन प्रतिभागियों द्वारा अधिक धनराशि माननीय प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा की गई।

इस वेबिनार का प्रमुख उद्देश्य शैक्षिक होने के साथ-साथ कोरोना (कोविड-19) के सामाजिक प्रभाव का अध्ययन व ज्ञान प्राप्‍त करना एवं समाज को इसका लाभ पहॅुचाना भी है। वेबिनार संयोजक द्वारा यह प्रयास भी किया गया है कि इस वेबिनार का मूल उद्देश्य आर्थिक लाभ अर्जित करना न हो इसका उद्देश्य सदैव शैक्षिक तथा समाज के हित के लिए ही होना चाहिए। अतः इस वेबिनार में पंजीकरण एवं वेबिनार के सहायतार्थ अन्य संस्थाओं द्वारा देय आर्थिक सहायता अनुरोध पर सभी ने स्वयं प्रधानमंत्री राहत कोष में जमा कर उसकी प्राप्ति (Receipt) संयोजक को ईमेल कर दी है। इस वेबिनार में दिनांक 23 मई 2020 तक प्रतिभागियों द्वारा अपने विषय पर दिए गए उद्बोधन, शोध पत्रों को उपलब्ध कराने के लिए कहा गया है जिसके ई प्रकाशन की व्यवस्था की गई है।

इस वेबिनार में प्रमुख रुप से प्रोफेसर डी एस राजपूत सागर विश्वविद्यालय सागर से डॉ मनोज छाबड़िया अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद से डॉ0 कनिका पांडे रोहिलखंड विश्वविद्यालय बरेली से डॉ0 अवधेश चंद मिश्रा बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी से डॉ0 आरके चतुर्वेदी छत्रपति शाहूजी विश्वविद्यालय कानपुर से प्रख्यात समाज शास्त्री डॉ प्रमोद गुप्ता लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ से डॉ0 ध्रुव त्रिपाठी, विद्यांत स्नातकोत्तर महाविद्यालय, लखनऊ से प्रोफेसर राधेश्याम त्रिपाठी प्राचार्य राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कटनी से डॉ सुधा जैन इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क इंदौर से डॉ0 ध्रुव दीक्षित जबलपुर विश्वविद्यालय जबलपुर से राजकुमार बरादर सरदार पटेल महाविद्यालय महाराष्ट्र से भगवत राय अटल बिहारी वाजपेई गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज इंदौर से तथा अन्य ढेर सारे विद्वान उपस्थित थे। समारोह का शुभारंभ डीएवी स्नातकोत्तर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ0 के के पांडेय द्वारा अतिथीय़ों के स्वागत किया गया तथा संचालन  डॉ मणीन्‍द्र तिवारी ने किया अंत में महाविद्यालय के समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष, एवं वेबिनार संयोजक डॉ0 संजय तिवारी ने समापन उद्बोधन के साथ-साथ सभी प्रतिभागियों मुख्य वक्ता एवं विषय विशेषज्ञों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समारोह का समापन किया।

संयोजक, डॉ. संजय तिवारी (एसोशिएट प्रोफेसर)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here