मुंबई. कोरोना की लड़ाई मे टीवी सीरियल के कलाकार भी अपना योगदान दे रहे हैं। तारक मेहता का उल्टा चश्मा के नट्टू काका (घनश्याम नायक) अब बस्तियों मे जाकर घरों को सेनिटाइजेशन का काम कर रहे हैं।

भारत विकास परिषद की मालाड शाखा के साथ नट्टू काका इन दिनो सेनिटाइजेशन और लोगों तक अनाज पहुंचा रहे हैं। परिषद के मालाड शाखा अध्यक्ष संकल्प शर्मा ने बताया कि पिछले कई दिनो से क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों मे अनाज वितरित करने के साथ-साथ सेनिटाइजेशन का काम चल रहा है। इस काम मे नट्टू काका का सहयोग सराहनीय है। उन्होने बताया कि परिषद की मालाड पश्चिम शाखा द्वारा 30 से अधिक बिल्डिंग में सेनिटाइजेशन किया गया।

संकल्प शर्मा ने बताया कि इस कार्य में भादरा नगर, एन एल कॉलेज, सेज प्लाजा, मलाड शॉपिंग सेंटर जैसे मलाड पश्चिम और पूर्व की बिल्डिंगों को अभी तक सेनिटाइज किया गया। आगे भी यह कार्य जारी है। इसके अलावा परिषद ने 2600 अनाज पैकेट का भी वितरण किया। इस कार्य में भारत विकास परिषद मालाड शाखा के मार्गदर्शक एस. एस. गुप्ता सहित सभी पदाधिकारियों और सदस्यों का सहयोग रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here