कोरोना ने महिलाओं के ब्युटी पर लगाया ताला…

 

 

 

 

कोरोना ने किसी को नही बख्शा हैं। चाहे वो कोई भी हो। हर किसी को किसी न किसी रूप में वो अपनी चपेट में ले ही लिया है। अब विशेषज्ञों की माने तो कोरोना ने तो महिलाओं के ब्युटी पर भी परमानेन्ट लाकडाउन लगाने की तैयारी कर ली हैं।  अब आप समझ रहे होगें कि ये कौन सा नया शोध पैदा हो गया कि महिलाओं के ब्युटी पर ही लग रहा हैं ताला।

तो हम आपको बता दे कि ये कोई नया शोध पैदा नही हुआ हैं। ये समस्या का तो कोरोना पर किये गये कई दिन पुराने शोध में संकेत मिलने लगे हैं।

कोरोना रिसर्च में ही मिले संकेत…

जैसे जैसे किलर कोरोना ने अपना भयावह असर दिखाने लगा वैसे वैसे पूरे दुनिया के शोधकर्ता कोरोना के गुण रहस्य पर लगातार शोध करने लगे। हालिया रिसर्च में पता चला कि कोरोना वायरस अब जाने वाले नही हैं या फिर ये वायरस लम्बे समय तक हम सब के बीच में रहेगा। इस बारे में जब हमने अधिक जानकारी के लिये लखनऊ के जाने माने डाक्टर सी एस तिवारी से बात की तो उन्होने बताया कि कोरोना से बचाव केवल और केवल लाईफ स्टाईल को चेन्ज करना औऱ सावधानी बरतना ही हैं।

 

रिसर्च में कहा गया हैं कि भले लाकडाउन खत्म हो जाये लेकिन अब हम सब को घर से बाहर निकले पर ज्यादा एतिहात बरतने की जरूरत हैं। घर से बहार निकलते ही हम अपने चेहर पर मास्क पहनना जरूरी होगा। जिससे कि आपके पूरे चेहरे का ज्यादातर भाग मास्क से ढका रहेगा और कोरोना से बचाव होगा।

 

 

ब्युटी पर लगा लाकडाउन

जैसा कि हमने आपको अभी बताया कि कोरोना अब हम सब के बीच लम्बे समय तक रहेगा। जिसकी वजह से हम सब को अपने अपने चेहरे पर मास्क पहनना जरूरी होगा। ऐसे में तो महिलाओं के चेहरे पर तो कोरोना ने लाकडाउन लगा दिया। इन सब के बीच सबसे पहले चिन्ता होना महिलाओं को होना लाजमी ही था। अगर वो हमेशा मास्क लगाई रहेंगी तो उनके होठो की लाली का क्या होगा। उनके गालों की चमक का क्या होगा। उनके महंगे मंहगे फैशन का क्या होगा।क्यों कि अब कोरोना ने जो उनके महंगे फैशन पर लाकडाउन जो लगा दिया हैं।

 

महिलाओं के चेहरे के ब्युटी पर भी सरकार का रहेगा पहरा 

अब आप सोच रहे होगें कि सरकार का पहरा और वो भी महिलाओं के चेरहे के ब्युटी पर। तो हम आपको बता दें। जी हां सरकार की नजर हर महिलाओं के ब्युटी पर रहेगी। सरकार की नजर ये ढुढ़ंती रहेगी कि महिलाओं के चेहरे पर से कही लाकडाउन तो नही हटा हैं। ये बात हम यूं ही नही कर रहे हैं। जैसा कि आप सब जानते हैं कि इन दिनों घर से बाहर निकलने पर मास्क लगाना पड़ रहा हैं। अगर जिसने मास्क नही लगाया वो दण्ड भी देना पड़ रहा हैं। तो ये मत सोचियेगा कि ये सब कुछ दिनों की बात हैं ये सब तब तक होता रहेगा जब तक हमारे आप के बीच में कोरोना रहेगा। जैसा कि रिसर्च में साफ हो गया हैं कि कोरोना फिलहाल तो हम सब के बीच से जाने वाले नही हैं। ऐसे में न जाने कितने दिनों तक महिलाओं के ब्युटी पर कोरोना की वजह से लगा रहेगा लाकडाउन……

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here