क़ोरोना वॉरियर के अभिवादन के लिए भारत में पहली बार एक पेट्रोल पंप के मालिक किया है एक अनोखा काम..
सत्यम ठाकुर, ब्यूरो चीफ, गुजरात
अहमदाबाद। कोरोना से लड़ रहे योद्धाओ को मिलेगा सस्ता पेट्रोल। आज एक तरफ जहा पूरी दुनिया कोरोना का खतरा झेल रही है वही कुछ लोग अपनी जान की परवाह किये बिना जनता को इस खतरे से बचाने के लिए दिन रात सेवा कर रहे है तो कुछ ऐसे भी है जो इन योद्धाओ का ख्याल रख रहे है कोई भोजन की व्यस्था कर रहा है कोई पीपीइ किट का दान कर रहा है कोई सेनेटिज़ेर तो कोई मास्क दान कर रहा है। ऐसे में गुजरात के अहमादाबाद के एक ऐसे पेट्रोल पम्प मालिक सामने आये हैं जो कोरोना वारियर के लिये कुछ अलग करना चाहते हैं। इन योद्धाओ को अपने तरीके से सहायता कर रहे है क्यूंकि पेट्रोल आज एक ऐसी चीज़ है जो इन सभी को रोज उपयोगी होती है। इस लाकडाउन में अगर सबसे ज्यादा को ई घर बाहर निकल रहा हैं तो वो है कोरोनावारियर। कोरोनावारियर को ही इन दिनों सबसे ज्यादा पेट्रोल व डीजल की ज्यादा आवशयकता हैं।
डॉक्टर, मेडिकल स्टाफ, पेरा मेडिकल स्टाफ, पुलिस, होमगार्ड, अहमदाबाद म्युनिसिपल कार्पोरेशन, सरकारी – अर्ध-सरकारी अधिकारियों को कोरोनावायरस के खिलाफ युद्ध जीतने के लिए जिन्होने ने दिन रात एक कर रखा हैं। उन सभी को अजय जानी नाम के इस पेट्रोल पम्प मालिक ने तय कीमत से २ रूपये प्रति लीटर सस्ता पेट्रोल व डीजल देने का फैसला किया हैं. यहाँ डॉक्टर्स से लेकर पुलिस तक के प्रयासों को प्रोत्साहित करने के लिए दो रुपये की विशेष छूट दी जा रही है।
कोरोना योद्धाओ की हौसला आफजाई के लिए यहाँ बाजार मूल्य से कम दो रुपये में पेट्रोल-डीजल उपलब्ध कराने की अनूठी सेवा शुरू की। पम्प मालिक के मुताबिक रियल हीरोज ’का समर्थन करने का इस से अच्छा अवसर क्या होगा। इनके द्वारा इसके अलावा सैकड़ों जरूरतमंद लोगों को राशन किट और दवाई प्रदान की जाती है। पिछले 40 दिन से दी जा रही पेट्रोल सेवा और 45 दिनों से राशन किट दी जा रही है।