सत्यम ठाकुर, ब्यूरोचीफ, गुजरात.
कोरोना काल में एक ऐसा वीडियों वायरल हो रहा हैं। जिसे देख आप हैरत में पड़ जायेगें। ये वीडियों गुजरात का हैं। दावा हैं कि ये वीडियों भी कोरोना काल का ही हैं। जिसमें स्वामीनारायण संप्रदाय के मणिपुर गादी के प्रमुख पी पी स्वामी अपने भक्तों को एक दम नायाब तरिके से प्रसाद दे रहे हैं वो भी कोरोना काल में। अब आप सोच रहे होगें कि कोरोना और प्रसाद का आखिर एक दूसरे से क्या सम्बन्ध हैं। हम आपको बताये इससे पहले आप ये वीडियों देखे…..
आपने देखा ये वीडियों स्वामीनारायण संप्रदाय के प्रमुख किस तरह से अपने भक्तों को बुला बुलाकर प्रसाद दे रहे हैं। कोरोना काल में वो भी इस तरिके से प्रसाद देने पर पी पी स्वामी पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जैसे ही ये वीडियों वायरल हुआ वैसे ही संस्थान ने सफाई देते हुए कहा कि ये वीडियों कोरोना काल का नही बल्कि बहुत पुराना हैं।
एक तरफ स्वामीनारायण संप्रदाय की मणिनगर गादी के प्रमुख P P स्वामी सहित के 11 साधु कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की खबर आई और उसी दौरान एक वायरल वीडियो भी सामने आया। जिसमे प्रसाद देने का अलग ही तरीका दिखाई दिया। हांलाकि संस्थान इस वीडियो को पुराना बता रहे है, लेकिन सूत्रों की माने तो ये वीडियो ज्यादा नहीं दो या तीन महीना ही पुराना है। बताया जा रहा हैं कि ये वीडियों पीपी स्वामी के जन्मोत्सव का है। लेकिन फिर भी सवाल उठता है की प्रसाद देने का ये क्या तरीका। इस समय कोरोना पॉजिटिव के चलते अस्पताल में इलाज करवा रहे मणिनगर मुक्तजीवन स्वामीनाराय गादी संसथान के मुखिया पुरषोतम प्रिय दास का एक वायरल वीडियो सामने आया है जिसमे भक्तो को प्रसाद देने के उनके तरीके ने कई सवाल खड़ा कर दिया है , हलाकि वीडियो ढाई से तीन महीने पुराना बताया जा रहा है