Coronavirus: लॉकडाउन के चलते घरों में बंद ‘शादीशुदा जोड़े’, 9 महीने बाद खोलेंगे ‘बच्चों’ का पिटारा !

महामारी कोरोना वायरस ( Coronavirus ) को रोकने के लिए देशों में लॉकडाउन ( Lockdown ) किया हुआ है। सरकार ने लोगों से अपील की है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए घरों से बाहर नहीं निकले। अब ये लॉकडाउन ( Coronavirus Lockdown ) कोरोना को रोकने में कितना सफल होता है, ये तो वक्त बताएगा। लेकिन, इस वक्त एक अलग ही अनुमान लगाया जा रहा है कि अगले साल की शुरुआत में बेबी बूम ( Baby Boom ) देखने को मिल सकता है। यानीं की पैदा होने वाले बच्चों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

Baby Boom Due to Lockdown

घरों में बंद है शादीशुदा जोड़े ( Married Couple ) लॉकडाउन ( Lockdown ) के चलते शादीशुदा जोड़े घरों में कैद हैं और फुरसत में है। ब्रिटेन में हुए एक रिसर्च में सामने आया है कि अगले साल की शुरुआत में बेबी बूम ( Baby Boom Due to Lockdown ) आएगा। रिसर्च में कहा गया हैं कि ये अध्ययन सिर्फ ब्रिटेन का हुआ है। लेकिन, यह उन देशों पर भी लागू होता है जो अभी लॉकडाउन है।

 

Contraceptive and condom deficiency

रिसर्च में बताया गया कि घर में रहने की वजह से लोग बोर होंगे। ऐसे में तनाव दूर करने के लिए शारीरिक संबंधों को प्राथमिकता देंगे। इसी तरह जोड़े अपनी पीढ़ी को आगे बढ़ाएंगे। इसी वजह से साल के अंत तक बेबी बूम की संभावना है। डॉ. शेरी ने बताया है कि लॉकडाउन के चलते गर्भनिरोधक व कंडोम बनाने वाली कंपनियां बंद हैं। इस वजह से बाजार में स्टॉक खत्म हो चुका है। ऐसे में पूरी उम्मीद रहती है कि बेबी बूम होगा।

भारत में भी हो सकता बेबी बूम ( Baby Boom in India ) बता दें कि कोरोना के चलते भारत में भी लॉकडाउन ( Lock Down in India ) किया हुआ है। 3 मई तक लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत दी गई है। इसके अलावा कंपनियों ने भी अपने कर्मचारियों को घर से काम करने के लिए बोल रखा है। ऐसे में अनुमान है कि भारत में भी बेबी बूम देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here