• खण्ड शिक्षा अधिकारियों के पदोन्नत हेतु स्पष्ट नियम व समय का निर्धारण करें शासन : ओपी तिवारी

महराजगंज। उत्तर प्रदेशीय खण्ड शिक्षा अधिकारी संघ के महराजगंज जनपद के जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर पटेल की अध्यक्षता में बुद्धवार को ब्लाक संसाधन केन्द्र सदर पर आवश्यक बैठक की गई। बैठक में जनपद महराजगंज के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने अपने विचार रखे। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष श्याम सुन्दर पटेल ने प्रदेश सरकार द्वारा जारी वार्षिक स्थानान्तरण नीति 2021_22 के संदर्भ में कहा कि वर्तमान में कोविड संक्रमण का प्रभावी दौर चल रहा है। कोविड की तीसरी लहर के जल्द ही आने की संभावना जताई जा रही है। पूर्व की लहर में जनपद के कई खण्ड शिक्षा अधिकारी श्याम एवं उनके परिजन कोरोना से प्रभावित हो चुके है। ऐसी परिस्थितियों में अन्यत्र जगह स्थानान्तरण होने पर कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ेगा।

अतः उक्त परिस्थितियों को ध्यान मे रखते हुए संघ उत्तर प्रदेश सरकार से यह मांग करता है कि वर्तमान में जारी स्थानांतरण नीति पर पुनर्विचार कर स्थगित किया जाय। बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री ओम प्रकाश तिवारी ने यह मांग किया गया कि वर्षों से एक ही पद पर काम करते हुए कई वरिष्ठ खण्ड शिक्षा अधिकारी उसी पद से रिटायर हो गए। ऐसे में शासन से यह मांग किया गया कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों के पदोन्नत हेतु शासन स्पष्ट नियम व समय का निर्धारण करें । संघ के कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार ने मांग किया कि शासन द्वारा खण्ड शिक्षा अधिकारियों को प्रारंभिक मूल वेतन 15600 ग्रेड पे 5400 देने की भी मांग की गई । खण्ड शिक्षा अधिकारी विनयशील मिश्र ने कहा कि खण्ड शिक्षा अधिकारियों को समूह ‘ख’ राजपत्रित श्रेणी का अधिकारी मानते हुए सभी कार्यालयों को आदेशित किया जाय। खण्ड शिक्षा अधिकारी प्रदीप शर्मा ने मांग किया कि सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों को उनके तैनाती ब्लाक पर आवास की सुविधा प्रदान किया जाय।

इस अवसर पर आयोजित बैठक मे संघ के जिला मंत्री ओमप्रकाश तिवारी, कोषाध्यक्ष हेमन्त कुमार, प्रदीप शर्मा, राजकिशोर सिंह, विनयशील मिश्र तथा सुधीर कुमार आदि खण्ड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here