अमित मिश्रा ( मुम्बई ब्यूरो चीफ)
एक प्रतिभाशाली कलाकार और एक सुनहरे दिल वाले हितेन तेजवानी एक संछिप्त अंतराल के बाद टेलीविजन पर वापसी करने के लिए रोमांचित हैं। वर्षों से टीवी पर एक आदर्श बेटे और पति के रूप में नज़र आने वाले असाधारण अभिनेता अब कॉमेडी शैली में अपनी एक नई शुरुआत करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। मनोरंजन इंडस्ट्री में अनुभव होने और इसमें अग्रणी होने के नाते, हमें हाल ही में हमें स्टार भारत के अपकमिंग शो ‘गुप्ता ब्रदर्स – चार कुंवारे फ्रॉम गंगा किनारे’ शो में लीड किरदार निभाने वाले हितेन तेजवानी से बात करने का मौका मिला, उनसे हुई ख़ास बातचीत के कुछ प्रमुख अंश :
अपने नए शो के बारे में बताएं ?
‘गुप्ता ब्रदर्स – चार कुंवारे फ्रॉम गंगा किनारे’ एक ऐसा शो है, जो चार भाइयों की सादगी के साथ दर्शकों का मनोरंजन करेगा। जिन्हें अपने जीवन में किसी भी महिला की जरूरत नहीं है। वे महिलाओं का अनादर नहीं करते पर उन्हें लगता है कि उन्हें अपने जीवन में महिलाओं की ज़रूरत नहीं है ।साथ ही वे अपने आप में सब कुछ करने में सक्षम हैं। यह चारों भाई एक-दूसरे के लिए बने हैं और साथ ही ये अपनी मासूमियत, प्रामाणिकता और कॉमेडी के साथ दर्शकों के चेहरे पर मुस्कान लाएंगे। यह शो एक मनोरंजन का पैकेज है जो लोगों को कंजूस और किफायती होने के बीच के अंतर को समझाएगा। अब वे शादी क्यों नहीं करते हैं और इसके पीछे की कहानी क्या है यह एक पेचीदा हिस्सा है जो दर्शकों को देखना होगा । इस शो के माध्यम से दर्शकों को हंसी के साथ-साथ एक भावनात्मक जुड़ाव महसूस होगा ।
आपके द्वारा निभाए गए पहले किरदार और इस शो में आपके द्वारा निभाए जानेवाले किरदार में क्या अंतर है?
लगभग बीस साल तक मनोरंजन इंडस्ट्री का एक हिस्सा होने के नाते मुझे कई भूमिकाएँ निभाने का मौका मिला। मेरा किरदार शो में शिव नारायण गुप्ता का है जो एक साधारण और आत्मनिर्भर व्यक्ति है। जो अपने नियमों से जीता है और शादी में विश्वास नहीं करता है या किसी स्त्री से संबंध नहीं रखता है। वह चार भाइयों में सबसे बड़ा और जिम्मेदार है। वह एक सामान्य व्यक्ति है जो अपने पिता के नाम को पुनः प्राप्त करने का लक्ष्य रखता है। उसने अपने विचारों को अपने भाइयों में भी डाले हैं कि कैसे उन्हें आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना चाहिए और अपने दम पर काम करना चाहिए। अपने भाइयों के लिए उसका प्यार अपार है। वह उनके लिए एक पिता की तरह है और परिवार के लिए एकमात्र रोटी कमाने वाला है। एक आत्म निर्भर व्यक्ति होने के नाते वह किसी पर निर्भर नहीं है। उसका मानना है कि हर चीज किफायती होनी चाहिए और पैसा बुद्धिमानी से खर्च होना चाहिए। शो में उसका लुक भी एक बहुत ही साधारण आदमी का है – एक टिपिकल मूंछवाला, जो हमेशा अपने बहुत ही साधारण पोशाक में हमेशा अपने हाथ में थैली थामे रहता है। मुझे लगता है कि शिव का किरदार मुझे अभिनय के उन नए पहलुओं का पता लगाने की अनुमति देता है जिनमें मैं सक्षम हूं।
इस किरदार में ऐसा क्या था, जिसने आपको हाँ कहने पर मजबूर किया ?
सबसे पहले शो का शानदार कॉन्सेप्ट जिसने मुझे हां कहने के लिए उकसाया और दूसरी बात यह है कि इसके किरदारों को बहुत अच्छी तरह से लिखा गया है। चार भाइयों में से प्रत्येक के पास अलग-अलग लक्षण हैं जिसे देख दर्शक खुद को कहीं न कहीं जोड़ सकते हैं। कॉमेडी शैली कुछ ऐसी है जिसमे मैं हमेशा से काम करना चाहता था और मेरा मानना है यह कठिन शैलियों में से एक है। इसके लिए धैर्य, अभ्यास और उपयुक्त समय की आवश्यकता होती है ताकि हमें दर्शकों को हँसाने की कला में महारत हासिल हो सके। मैं सारा श्रेय निर्माता महेश पांडेय और निश्चित रूप से स्टार भारत को दूंगा जिसके मंच से मुझे यह शानदार किरदार निभाने का अवसर मिला है ।
शिव के किरदार के लिए आपने कौन सी विशेष तैयारियाँ कीं हैं ?
शिव के किरदार के लिए मुझे वास्तव में ज्यादा तैयारियाँ नहीं करनी पड़ी क्योंकि यह किरदार बहुत ही सिंपल है , मूंछवाला सीधा-सादा आदमी। बनारस की पृष्ठभूमि पर बने इस शो के सेटअप को ध्यान में रखते हुए मुझे वास्तव में अपनी हिंदी पर काम करना पड़ा। हमने इस खूबसूरत शहर में इस शो के कुछ एपिसोड्स को शूट किया । इस दौरान मुझे वहां रहकर स्थानीय लोगों से भाषा को बारीकी से सीखने का अवसर मिला। उनके बोलने का तरीका, शब्दों का प्रयोग और बोली। शहर में हम जो भाषा बोलते हैं वह पूरी तरह से अलग है ।इसलिए मैंने अपने किरदार के लिए शुद्ध हिंदी का अभ्यास किया।
लॉकडाउन से पहले इस शो का अलग नाम और कॉन्सेप्ट था ?
लॉकडाउन से पहले इस शो का शीर्षक ‘हम – एक मकान एक दूकान’ था और यह शो चार भाइयों और उनके साथ रह रही उनकी भाभी के इर्द गिर्द घूमता था। यह एक बड़ा परिवार है और इस परिवार में आनेवाले उतार-चढ़ाव पर यह कहानी निर्भर थी। जहाँ दर्शकों को फैमिली ड्रामा देखने को मिलता। अब अचानक मेकर्स और चैनल ने टेबल चेंज करते हुए शो की पूरी स्टोरी लाइन को बदल दिया है। लॉकडाउन के बाद शो का नाम ‘गुप्ता ब्रदर्स चार कुवारें फ्रॉम गंगा किनारे’ रखा गया है। अब यह कहानी 4 भाइयों के जीवन के इर्द गिर्द घूमेगी, जो आत्मनिर्भर और खुदपर भरोसा रखने वाले हैं । उन्हें अपने जीवन में किसी भी महिला की जरूरत नहीं है। यह शो लाइफ कंटेंट के एक हिस्से को हंसी की खुराक और ड्रामा के साथ पेश किया जाएगा। वैसे हम पोस्ट लॉकडाउन इस शो के फ्रेश कॉन्सेप्ट को देखने के लिए उत्सुक हैं।
पोस्ट लॉकडाउन ऐसा क्या हुआ जो मेकर्स ने इस शो को पूरी तरह बदल दिया ?
मुझे लगता है कि यह समय की आवश्यकता को देखते हुए एक क्रिएटिव निर्णय था। फिलहाल, दर्शकों को इस दौरान सकारात्मकता और हँसी का डोज चाहिए। शो के पिछले भाग के कुछ एपिसोड्स की शूटिंग होने के बावजूद शो की स्टोरी लाइन और कॉन्सेप्ट में बदलाव करना और इस तरह का कठिन कदम उठाना ही दर्शकों की तरफ इसका समर्पण दिखाता है कि दर्शकों को इस समय क्या चाहिए।
क्या आपने नए किरदार के लिए फिर से ऑडिशन दिया?
नए किरदार के लिए मैंने फिर से ऑडिशन नहीं दिया बल्कि हमने एक लुक टेस्ट जरूर दिया था ।जिसे कॉन्सेप्ट को बदलने के साथ-साथ कैरेक्टर के लक्षण को ध्यान में रखते हुए किया गया था । मुझे लगता है कि मेरा नया किरदार सरल है और मुझे यह अधिक पसंद है। मैं अपने किरदार को लेकर दर्शकों द्वारा मिलने वाली प्रतिक्रियाओं को लेकर उत्सुक हूँ।
आपने इससे पहले कभी कॉमेडी नहीं की है तो आप अपने अपकमिंग शो के बारे में क्या महसूस करते हैं ?
मैंने इस शैली पर कभी हाथ नहीं आज़माया है और मुझे लगता है कि यह सबसे चुनौती पूर्ण शैलियों में से एक है। परफेक्ट कॉमेडी टाइमिंग की मास्टरी करना, डायलॉग डिलीवरी और पंचेस मारना यह किसी चैलेंज से कम नहीं है । मैं ‘गुप्ता ब्रदर्स – चार कुंवारे फ्रॉम गंगा किनारे’ का हिस्सा बनकर बहुत एक्साइटेड हूँ जो मेरी शैली की सूची में एक और शैली जोड़ने जा रहा है।
डेली सोप में वापसी करके आपको कैसा महसूस हो रहा है ?
यह मुझे घर वापसी जैसा लग रहा है।डेली सोप एक अभिनेता के रूप में प्रतिदिन आपको सुधारने का अवसर देता है। आपको , दर्शकों और अपनी परफॉर्मेंस के अनुसार अपने किरदार में बदलाव करने का मौका मिलता है । खुलकर परफॉर्म करने की आज़ादी मिलती है। डेली सोप मेरा कम्फर्ट ज़ोन है और मैं बेहद आभारी हूँ ‘गुप्ता ब्रदर्स – चार कुंवारे गंगा किनारे’ शो का हिस्सा बनकर।
आपका लॉकडाऊन एक्सपीरियंस कैसा रहा?
जब शुरुआत में लॉकडाउन लगा तो हम इस बात से अनजान थे कि यह लंबे समय तक चलेगा क्योंकि यह तक़रीबन 4 महीने तक चलता रहा और मैं बहुत अधिक धैर्यवान बन गया। मैंने अपने बच्चों के साथ बहुत अधिक क्वालिटी टाइम बिताया और यह मेरे लिए एक अवसर से कम नहीं था। मैंने कई ऑनलाइन कक्षाएं लीं जो मेरी व्यक्तिगत और व्यावसायिक वृद्धि में मुझे मदद करेगा। मुझे लगता है यह लॉकडाउन पूरे परिवार को एक साथ ले आया और मैंने अपने हर पल को अपने परिवार के साथ बड़े प्यार से संजोया है।
लॉकडाऊन के बाद शूट पर लौटकर आपको कैसा लग रहा है ?
लॉकडाउन के बाद सबकुछ बिलकुल अलग और आवश्यक महसूस होता है. रही बात शूट की तो सेट पर हर तरह के दिशा निर्देशों का ख्याल रखा जा रहा है। सैनिटाइजेशन बूथ से लेकर पर्सनल हाइजीन किट तक सभी का ध्यान प्रोडक्शन हाउस द्वारा रखा जाता है। सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया जा रहा है और हमारा प्रोडक्शन हाउस काफी उदार है । सबको नियमित अंतराल के बाद सेट पर अदरक और हल्दी का काढ़ा दिया जाता है। टेम्परेचर और ऑक्सीजन लेवल की समय- समय पर जांच होती है। ऐसे सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण में शूटिंग करना बहुत सुकून देता है। इसके अलावा हम सोशल डिस्टेंसिंग प्रोटोकॉल का पालन करते हुए कम से कम कास्ट और क्रू मेम्बर्स के साथ शूटिंग करते हैं।
आपको अपने को – स्टार्स के साथ काम करके कैसा महसूस हो रहा है?
अब तक मैंने परदे पर अपने तीनों भाइयों के साथ शूटिंग की है और यह अनुभव अद्भुत है। यह लड़के बहुत ही टैलेंटेड हैं। जब किरदार के समझ की बात जाए तो मुझे इन लोगों से कई नई तकनीकें सीखने को मिली हैं। हम एक साथ बहुत सारा समय बिताते हैं और इसलिए मुझे पहले से ही यह एक परिवार की तरह महसूस होता है। इस शो ने मुझे एक जिम्मेदार किरदार दिया है और मुझे लगता है कि मैं सचमुच इनका उनका बड़ा भाई हूं।
इस वक्त आप और अन्य किन प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं ?
फिलहाल, मैं ‘गुप्ता ब्रदर्स – चार कुंवारे गंगा किनारे’ शो से स्टार भारत के दर्शकों को अपने कॉन्टेंट और परफॉर्मेंस से खुश करने के मिशन पर हूँ। भविष्य की कोई योजना नहीं क्योंकि मैं इस समय अपने शो के लिए पूरी तरह से प्रतिबद्ध हूं।
आप अपने प्रशंसकों को क्या संदेश देना चाहेंगे?
मैं सबसे पहले अपने फैन्स को बिना भूले इस शो को स्टार भारत पर देखने का निवेदन करता हूँ। दर्शकों द्वारा मुझे मिल रहे के प्यार और उनके निरंतर समर्थन के लिए उनका आभारी हूं। मैं अपनी पिछली भूमिकाओं के लिए आज तक उनके द्वारा मिले प्यार की सराहना करता हूं और मुझे यकीन है कि मेरा किरदार बहुत जल्द उनके चेहरे पर मुस्कान लाएगा।
क्या आप भाई-भतीजावाद में विश्वास करते हैं?
मैं यहां अपने शो के बारे में बात करने के लिए हूं और इसपर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहूंगा।
( इस शो को 5 अक्टूबर से स्टार भारत पर सोमवार से शुक्रवार रात 9:30 बजे से देखा जा सकता है। )