दिल्ली में कंस्ट्रक्शन का काम करने वाले मजदूरों के लिए राहत भरी खबर है. केजरीवाल सरकार सभी रजिस्टर्ड कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के खातों में 5000 रुपये की दूसरी किस्त ट्रांसफर करेगी. अप्रैल में सरकार ने दिल्ली के 7242 कंस्ट्रक्शन वर्कर्स के खातों में 5000 रुपये ट्रांसफर किए थे. रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आगामी 15 मई से ऑनलाइन की जाएगी.
वहीं, रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि सड़कों पर मजदूरों को देखकर लगता है कि सिस्टम फेल हो गया है. मेरा निवेदन है कि प्रवासी मजदूर दिल्ली छोड़कर ना जाएं. अगर फंसे ही हैं और जाना चाहते हैं तो हम ट्रेन का इंतजाम कर रहे हैं. बिहार, मध्य प्रदेश ट्रेनें गई हैं, थोड़ा इंतजार और करें, लेकिन पैदल मत निकलें.
इधर, कोरोना के खिलाफ सीधी जंग लड़ रहे कोविड-19 वॉरियर्स के लिए भी केजरीवाल सरकार ने कुछ बड़े कदम उठाए हैं. कोरोना वॉरियर अगर कोविड-19 से बीमार होता है तो फाइव स्टार में इलाज की व्यवस्था की जाएगी. उनके लिए फाइव स्टार होटल में क्वारनटीन की सुविधा होगी. इसके अलावा किसी के शहीद होने पर परिवार को एक करोड़ की सम्मान राशि भी दी जाएगी।