नयी दिल्ली 9 अगस्त 22 को अंतर्राष्ट्रीय आयुर्वेद विशेषज्ञ एवं प्रमुख विदेश विभाग, विश्व आयुर्वेद परिषद् द्वारा विरचित एवं चौखंम्भा द्वारा प्रकाशित रससंहिता आयुर्वेद पुस्तक का विमोचन माननीय केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह के कर कमलो द्वारा किया गया।पुस्तक का विमोचन करते हुए माननीय मंत्री जी ने डॉक्टर मिश्र द्वारा किए गये कार्यो की भूरि भूरि प्रशंसा की। उन्होंने अपने संबोधन में रस संहिता जेसे उत्कृष्ट लेखन के लिए शुभकामनाएं तथा बधाई दी। रससंहिता पर बोलते हुए इसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला। उक्त अवसर पर पूर्व सांसद श्री गोरखनाथ पाण्डेय द्वारा माननीय मंत्री जी का सम्मान और स्वागत किया गया।पाण्डेय जी ने स्वागत करते हुए सिंह साहब द्वारा राष्ट्र के लिए उनके द्वारा किए गये कार्यो की मुक्त कण्ठ से प्रशंसा की।श्री गोरखनाथ जी पाण्डेय ने डॉक्टर मिश्र का परिचय देते हुए कहा कि ऐसे समर्पित स्वयंसेवक के बल पर ही भारत पुनः अपने गौरव को प्राप्त करेगा।
इस अवसर पर डॉक्टर स्वामीनाथ जी मिश्र ने माननीय मंत्री जी एवं पूर्व सांसद श्री गोरखनाथ जी पाण्डेय को धन्यवाद ज्ञापन करते हुए देश विदेश में संस्कृत और आयुर्वेद के प्रचार प्रसार के लिए होने वाले कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की। कार्यक्रम में डॉक्टर अवधेश पाण्डेय, सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट श्री विष्णु पाण्डेय आदि विद्वान भी उपस्थित रहे।