Total Samachar डायरी खोलेगी रिश्वत के राज

0
95

सत्यम सिंह ठाकुर, गुजरात

फॉरेन ट्रैड के ज्वाइन डायरेक्टर जवरी मल की रिश्वत लेने के मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ़्तारी के बाद आत्महत्या भले ही कर ली हो मगर सीबीआई की तफ्तीश अभी भी जारी है ऐसे में सीबीआई के हाथ एक डायरी लगी है जिसमे रिश्वत के पैसे और उसके बटवारे की डिटेल है। इसके अलावा एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसमे नोटों से भरी बैग जवरी मल के घर से फेकि जा रही है।

दरअसल 24 मार्च को JOINT DIRECTOR GENERAL OF FOREIGN TRADE राजकोट के जवरीमल बिश्नोई को सीबीआई ने 10 लाख रिश्वत मांगने व लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था जिसके बाद उन्होंने अपने कार्यालय की चौथी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी।

इस मामले में पुलिस को बिश्नोई के घर से ₹10000000 नकद बरामद हुए हैं वही साथ ही एक डायरी मिली है जिसके अंदर पैसे की लेनदेन को लेकर काफी ऐसी जानकारियां हैं वही जबरी मल के घर के बाहर का एक सीसीटीवी भी सामने आया है जिसके अंदर घर से नोटों से भरा एक बैग चोरी छुपे से फेंका जा रहा है और जिसे एक व्यक्ति उठाकर लोगों की नजर बचाते हुए निकल जाता है

बहरहाल इस पूरे मामले में सीबीआई को उम्मीद है कि डायरी से कई ऐसे राशि का पर्दाफाश हो सकता है जो जबरी मल बिश्नोई की रिश्वतखोरी को और अच्छे से उजागर करेगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here