गोमती नगर जनकल्याण महासमिति ने समर्थ संस्था के सौजन्य से प्राप्त राशन गरीबों को पूजा पार्क विवेक खण्ड में वितरित किया। राशन किट में बीस किलो आटा,तीन किलो दाल, दो लीटर तेल,एक किलो नमक शामिल है। इस अवसर पर महासचिव डॉ राघवेंद्र शुक्ला,सचिव रूप कुमार शर्मा,नन्दनी मिश्रा,सुमित,तेज,अजय उपस्थित रहे।